दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा; आप भी करेंगे तारीफ
Advertisement
trendingNow11089805

दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा; आप भी करेंगे तारीफ

हाल ही में एक शख्स की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शख्स छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला है और उसने आधार कार्ड की तर्ज पर अपनी शादी का कार्ड छपवाया है.

दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा; आप भी करेंगे तारीफ

नई दिल्ली: ये शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई लोगों की शादी हो रही है और लोग खूब फैन्सी कार्ड छपवाते हैं. कई कार्ड ऐसे होते हैं जो लोगों को काफी भाते हैं. दरअसल अब लोगों का क्रिएटिव माइंड शादी के कार्ड पर भी चलने लगा है. हाल ही में एक शख्स की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शख्स छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला है और उसने आधार कार्ड की तर्ज पर अपनी शादी का कार्ड छपवाया है.

  1. अनोखा है ये शादी का कार्ड
  2. आधार स्टाइल में छपवाया शादी का कार्ड
  3. खूब सुर्खियां बटोर रहा ये कार्ड

अनोखा है ये शादी का कार्ड

जशपुर जिले के अंकिरा गांव के रहने वाला युवक ने अपनी शादी का कार्ड एकदम आधार कार्ड के स्टाइल में छपवाया है. इस कार्ड में विवाह से जुडी हर जानकारी दी गई है. कार्ड में आधार नंबर की जगह शादी की तारीख लिखी है, इसके साथ ही बारकोड भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल ये अलग तरह का शादी कार्ड हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा, सामने आई वेडिंग की पहली फोटो

दिनभर आधार ही बनाता है शख्स!

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल आधार कार्ड की तरह दिखने वाला शादी का कार्ड जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के अंकिरा गांव निवासी लोहित सिंह नाम के युवक की है. लोहित सिंह अंकिरा गांव में लोकसेवा केंद्र चलाता है, जहां लोगों का आधार कार्ड बनता है. इसके साथ ही लोहित सिंह इंटरनेट, प्रिंटिंग, फोटो कॉपी और शादी कार्ड छपाई संबंधी कार्य करते हैं. 

यह भी पढ़ें: ब‍िना प‍िता 11 साल का मासूम चलाता है यह रेस्‍टोरेंट, अपील सुन पसीजा आनंद महिंद्रा का द‍िल

सुर्खियां बटोर रहा ये कार्ड

आपको बता दें कि आधार वाले शादी कार्ड को प्रिंट नहीं कराया गया है. ये सिर्फ डिजिटल माध्यम से निमंत्रण देने के लिए बनवाया गया है. गौरतलब है कि कोरोना काल में भी शादी के दौरान अलग-अलग तरीके का शादी कार्ड देखने को मिला था. कोरोना काल में हर जागरूक व्यक्ति ने शादी कार्ड में आने वाले मेहमानों के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी अपील जारी की थी. जिसकी खूब सराहना भी हुई थी. अब आधार कार्ड वाला शादी कार्ड सुर्खियों में बना हुआ है.

LIVE TV

Trending news