नई दिल्लीः जरा सोचिए, कि आप किसी के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हों और अचानक आप से कह दिया जाए कि आप दोनों को अलग हो जाना चाहिए, क्योंकि आपका अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से रिश्ता बदल गया है, तो आप क्या करेंगे ? ऐसा ही कुछ हुआ 6 साल से रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल के साथ, जिसके पैरेंट्स उनका रिश्ता खत्म करना चाहते हैं. वहीं इनके ब्रेकअप की वजह कुछ ऐसी है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जी हां, लड़के और लड़की के माता-पिता उन दोनों का ब्रेकअप इसलिए कराना चाहते हैं क्योंकि अब वह रिश्ते में सौतेले भाई-बहन बन गए हैं, क्योंकि लड़के और लड़की के मां-बाप ने आपस में शादी कर ली है. ऐसे में कभी एक दूसरे से प्यार करने वाले और शादी का वादा करने वाले इस कपल को समझ नहीं आ रहा कि वह अपने इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी से पहले एक साथ बैठ भी नहीं सकेंगे कपल, यहां लागू हुआ नया कानून


Reddit पर अपनी प्रोब्लम शेयर करते हुए लड़के ने कहा कि 'मैं और मेरी गर्लफ्रेंड 20 साल के हैं और हम पिछले 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जब हम 14 साल के थे तभी से हम साथ हैं और बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. हमने स्कूल और कॉलेज में साथ पढ़ाई की, लेकिन अब हम साथ पढ़ते ही नहीं साथ रहते भी हैं. क्योंकि मेरी मां और मेरी गर्लफ्रेंड के पापा ने आपस में शादी कर ली है.'



अनूप जलोटा ने पूछा- शादी के बाद क्या इरादा है, तो जसलीन ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन


लड़के ने आगे बताया कि 'मेरी मां और मेरी गर्लफ्रेंड के पापा जब आपस में मिले तब दोनों का तलाक हो चुका था. ऐसे में वे दोनों ही अकेले थे, जिसके चलते वह अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे और एक-दूसरे को डेट करने लगे. हमें लगा वह इसलिए एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, क्योंकि वह हमें अलग करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह दोनों ऐसा कुछ नहीं चाहते और हम साथ रह सकते हैं. अब जब दोनों ने शादी कर ली है तो हम सब साथ रह रहे हैं और हमारे पैरेट्स अब हम पर एक दूसरे को भाई-बहन की तरह ट्रीट करने का दबाव बनाने लगे हैं.'


युगल ने एक, दो नहीं बल्कि 10 महिलाओं को उतारा था मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान


लड़के ने आगे कहा कि 'हमारे पैरेंट्स का मानना है कि अब हमारा रिश्ता बदल चुका है और हम भाई-बहन हैं, लेकिन मैं और मेरी गर्लफ्रेंड एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हमेशा ऐसे ही साथ रहना चाहते हैं. अब दोनों ही हमारे रिश्ते पर आए दिन नाराजगी जाहिर करते हैं. ये सारी चीजें मुझे समझ नहीं आ रहीं. जब मैंने उन्हें पहले ही सब बता दिया था तो अब वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से अलग नहीं होना और पूरी जिंदगी उसी के साथ बिताना है, लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या करूं.'