युगल ने एक, दो नहीं बल्कि 10 महिलाओं को उतारा था मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान
Advertisement
trendingNow1454819

युगल ने एक, दो नहीं बल्कि 10 महिलाओं को उतारा था मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

मेक्सिको पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि प्रैम के अंदर उन्हें मानव अंग के टुकड़े मिले, जिसे दोनों संभवत: पास के एक खाली स्थान में ठिकाना लगाने वाले थे. पुलिस ने बताया कि वे उस स्थान पर गये.

सांकेतिक चित्र

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको सिटी की पुलिस ने कम से कम 10 महिलाओं की हत्या और एक मृत महिला के बच्चे को बेचने के संदेह में शहर के बाहरी इलाके से एक युगल को गिरफ्तार किया है. अधिकारी युगल पर नजर बनाये हुए थे और गुरुवार को उन्होंने दोनों को एक प्रैम (बच्चों को घुमाने की गाड़ी) के साथ घर से निकलने के दौरान पकड़ा.

मृतकों की पहचान के लिए कराई जा रही फॉरेंसिक जांच
मेक्सिको पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि प्रैम के अंदर उन्हें मानव अंग के टुकड़े मिले, जिसे दोनों संभवत: पास के एक खाली स्थान में ठिकाना लगाने वाले थे. पुलिस ने बताया कि वे उस स्थान पर गये, जहां उन्हें मानव शरीर के और भी टुकड़े मिले. ये इतनी बुरी हालत में थे कि मृतकों की पहचान के लिये उनकी फॉरेंसिक जांच कराने की जरूरत होगी.

बाकी शवों की तलाश में स्थानीय पुलिस
पुलिस ने बताया कि युगल ने माना कि उन्होंने इसी तर्ज पर अन्य शवों को भी ठिकाना लगाया था. अधिकारी उन दो जगहों की भी तलाश कर रहे हैं जहां, अन्य शवों को ठिकाना लगाया गया. पुलिस ने कहा कि युगल ने कम से कम 10 महिलाओं की हत्या और एक मृतका के बच्चे को किसी अन्य दंपति को बेचने की बात कबूली. बच्चे को बरामद कर लिया गया है और अन्य दंपति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस को अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिरकार युगल ने ऐसा काम क्यों किया. 

Trending news