Viral News: डॉक्टर के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, पढ़कर सब रह गए दंग
Advertisement
trendingNow11367700

Viral News: डॉक्टर के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, पढ़कर सब रह गए दंग

Trending News: डॉ नारायणन केरल में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में काम करते हैं. साफ-सुथरी लिखावट में लिखा उनका मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ऑनलाइन वायरल हो गया है.

Viral News: डॉक्टर के मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, पढ़कर सब रह गए दंग

Doctor Prescription: डॉक्टरों की लिखावट समझने में बड़े-बड़े होशियार भी फेल हो जाते हैं. डॉक्टरों की लिखाई मेडिकल स्टोर पर कार्यरत सेल्समैन ही समझ पाते हैं. कभी-कभी कुछ दवाइयों की स्पेलिंग तो उनके लिए भी बाउंसर साबित होती है. कई बार तो डॉक्टरों के ऐसे मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुए है जिसे समझना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की लिखावट देख सभी यूजर्स हैरान हो गए हैं. इसमें डॉक्टर की राइटिंग उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी दिख रही है. 

मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन हुआ वायरल

सरल शब्दों में कहें तो डॉक्टरों (आमतौर पर) की लिखावट (बहुत) खराब होती है. इसलिए यह मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन चर्चा का विषय बन गया है. सभी इसे लिखने वाले डॉक्टर के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. इस मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन को डॉ नितिन नारायणन ने लिखा है और उनकी ऑनलाइन खूब तारीफ हो रही है.

fallback

क्या कहा लिखने वाले डॉक्टर ने

डॉ नारायणन केरल में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में काम करते हैं. साफ-सुथरी लिखावट में लिखा उनका मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन ऑनलाइन वायरल हो गया है. न्यूज आउटलेट एशियानेट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लिखना पसंद है और उनकी लिखावट बचपन से ही साफ-सुथरी रही है.

डॉक्टर ने बहन को दिया अच्छी हैंडराइटिंग का क्रेडिट

उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तब मेरी बहन मुझे चार-लाइन वाली नोटबुक में लिखवाती थी. मुझे लिखना अच्छा लगता है, इसलिए जब भी मैं मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लिखता हूं तो मैं बड़े अक्षरों में लिखने की कोशिश करता हूं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news