Trending Photos
नई दिल्ली: रूस ने परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल सबमरीन्स (Russian nuclear ballistic missile submarines) एक ऐसा वीडियो जारी किया, जिसे देखने के बाद दुनियाभर के लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं. रूस ने आर्कटिक क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के दौरान कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी हर कोई वाहवाही तो कर रहा है लेकिन उसने अपनी ताकत अंदाजा दिखाकर दुनियाभर को चौंका दिया है. दरअसल, आर्कटिक इलाके में रूस ने अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ा दिया है. कुछ दिन पहले रूस ने आर्कटिक क्षेत्र में सैन्य अभ्यास किया था. इस दौरान रूसी नौसेना (Russian Navy) की तीन परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल सबमरीन्स ने हिस्सा लिया था. जहां रूसी सबमरीन्स बर्फ की मोटी चादर को तोड़ते हुए बाहर आ निकला, जिसको देखने के बाद रूस की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
तीन रूसी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां (Russian nuclear ballistic missile submarines) एक साथ ड्रिल के दौरान आर्कटिक की बर्फ की चादर को तोड़ते हुए बाहर आई. इस बारे में शुक्रवार को रूसी बेड़े के कमांडर-इन-चीफ ने वीडियो लिंक के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ बैठक में बताया.
कमांडर निकोलई येवमेनोव (Commander Nikolai Yevmenov) ने जानकारी दी कि पनडुब्बियों द्वारा ऐसा कारनामा रूसी नौसेना के इतिहास में पहली बार हुआ. तीनों ही पनडुब्बियां 300 मीटर के दायरे के गैप में थी और उन्होंने जिस बर्फ को तोड़ा वह 1.5 मीटर गहरी थी. बताते चले कि रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक, ये सबमरीन्स इन इलाकों में पहले भी गश्त किया करती थीं, लेकिन ऐसा कारनामा पहली बार किया गया है. हालांकि इन पनडुब्बियों की उपस्थिति के बारे में किसी को खबर नहीं थी.
Looks like 3x667BDRM/DeltaIV SSBNs surfaced near the North Pole. Cool. https://t.co/Cbi8DdYMFO
— Dmitry Stefanovich (@KomissarWhipla) March 26, 2021
VIDEO-
रूस के रक्षा मत्रांलय ने सबमरीन्स के इस फुटेज को बड़े ही उत्साह के साथ पब्लिश किया. इनमें से जब एक पनडुब्बी जब बाहर निकला तो एक नाविक उसके ऊपर दिखा और उसने हाथ से एक कैमरा लहराया. यह ड्रिल आर्कटिक महासागर में फ्रांज जोसेफ लैंड द्वीपसमूह के पास आयोजित किया गया था.