Trending Photos
Architecture: अक्सर लोगों को अपने घरों में कई सारे बदलाव करने का मन करता है. लेकिन इन बदलावों (Changes) को कैसे करना है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होती. कुछ घर लोगों के सामान के हिसाब से छोटे रह जाते हैं तो कुछ घरों (Houses) में लोगों को खुली जगह चाहिए होती है. इस वीडियो को देखकर आपकी समस्या हल हो सकती है. वीडियो (Video) में इस तरह का आर्किटेक्चर दिखाया गया है कि आपका भी दिल खुश हो जाएगा. इस तरह के इनोवेटिव आइडियाज (Innovative Ideas) आपके घर को और व्यवस्थित करने में मदद कर सकते हैं.
वीडियो देख हो जाएंगे इम्प्रेस
इस वीडियो को देखकर कई लोग इम्प्रेस (Impress) हो रहे हैं. दरअसल वीडियो में अपने घर को और ज्यादा सिस्टमैटिक (Systematic) करने की कुछ ट्रिक्स दिखाई गई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चीज कई तरह से काम आ रही है. एक शेल्फ कैसे एक सीढी की तरह भी काम आ रहा है. पहले आप भी इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
Wowww very nice designs pic.twitter.com/jTONo88EHC
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 5, 2022
इस्तेमाल कर सकते हैं आइडियाज
एक बैठने वाले मोढ़े से शख्स पांच स्टूल निकाल लेता है और डाइनिंग टेबल (Dining Table) सेट करता है. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ऐसे ही एक सोफे को एक बेड में बदल दिया जाता है. इसी तरह से ड्रॉर टेबल कुछ ही सेकेंड में एक बिस्तर में और फिर एक स्टडी टेबल (Study Table) में कन्वर्ट हो जाती है. एक ही चीज से तीन काम हो सकते हैं. अपने घर में आप भी इन सभी ट्रिक्स (Tricks) को यूज कर सकते हैं. आगे भी दिखाया गया है कि बेड का मल्टीपल यूज कैसे कर सकते हैं.
वीडियो ने किया एंटरटेन
इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग (Social Media Users) देख चुके हैं. महज 31 सेकेंड में कई सारी ट्रिक्स दिखाई गई हैं. बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन (Comment Section) में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. इतना ही नहीं एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद (Like) भी किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर