सावधान ! फोन चार्ज करते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान वरना पड़ जाएंगे भारी मुसीबत में
Advertisement
trendingNow12383790

सावधान ! फोन चार्ज करते वक्त इन खास बातों का रखें ध्यान वरना पड़ जाएंगे भारी मुसीबत में

 

फोन को चार्जिंग में लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सस्ते चार्जर का इस्तेमाल न करें, रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें, फोन को गर्म सतह पर न रखें, चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें, और पानी के पास चार्ज न करें. इन सावधानियों से फोन की बैटरी सुरक्षित और लंबे समय तक चलेगी.

 

फोन कैसे करें चार्ज

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन फोन का सही तरीके से इस्तेमाल न करना, खासकर चार्जिंग के दौरान, फोन की उम्र को कम कर सकता है और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है. इसलिए, जब आप अपने फोन को चार्जिंग में लगाते हैं, तो इन गलतियों से बचें.

 

सस्ते और नकली चार्जर का इस्तेमाल:  

कई लोग पैसे बचाने के लिए सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. ये चार्जर फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बढ़ा सकते हैं. हमेशा फोन के साथ दिए गए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें.

 

फोन को रात भर चार्जिंग पर छोड़ना:  

रात भर फोन को चार्जिंग पर छोड़ने से फोन की बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी की उम्र घट सकती है. कोशिश करें कि फोन को पूरा चार्ज होते ही चार्जर से हटा दें.

 

फोन को बेड या तकिये के नीचे रखकर चार्ज करना:  

फोन को बेड, तकिये या किसी नरम सतह पर चार्ज करना खतरनाक हो सकता है. इससे फोन गर्म हो सकता है, जिससे आग लगने का खतरा भी रहता है. फोन को चार्ज करते समय उसे किसी ठंडी और हवादार जगह पर रखें.

 

फोन का इस्तेमाल करते हुए चार्जिंग करना:  

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना बैटरी पर दबाव डालता है और फोन की गर्मी बढ़ाता है. इससे बैटरी के फटने का खतरा भी हो सकता है. इसलिए, फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से बचें.

 

पानी के पास फोन को चार्ज करना:  

पानी और बिजली का संपर्क बेहद खतरनाक हो सकता है. इसलिए, फोन को बाथरूम या किचन में चार्ज करने से बचें. हमेशा फोन को सूखी जगह पर चार्ज करें.

 

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न केवल अपने फोन की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं. हमेशा अपने फोन की चार्जिंग के दौरान सतर्क रहें.

 

Trending news