viral food video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फूड के अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. जहां लोग खाने के लिए अनोखे प्रयोग कर रहे हैं, वहीं इन वीडियो में फ्यूजन फूड्स, असामान्य फ्लेवर और अजीब combinations का ट्रेंड देखा जा रहा है.
Trending Photos
Viral Food Video: हाल ही में दुबई के एक मॉल में अजीबोगरीब खाने की चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है. उस डिश का नाम बिरयानी फ्लेवर्ड आइसक्रीम है. अब जरा सोचिए, आइसक्रीम का नाम सुनते ही मन में मीठे और ठंडे स्वाद की तस्वीर बनती है, लेकिन यह आइसक्रीम तो बिरयानी के मसालेदार फ्लेवर से भरपूर है. जी हां, आपने सही सुना! दुबई में इस मॉल में इस अनोखी आइसक्रीम का स्वाद चखने के लिए लोगों परेशान है.
बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम
इस बिरयानी फ्लेवर्ड आइसक्रीम को देखकर कुछ लोग हैरान तो हुए, लेकिन कुछ तो इसे लेकर इतने खुश हो गए जैसे कोई मिस्टीरियस वैज्ञानिक प्रयोग हो रहा हो बिरयानी, जो भारतीय और पाकिस्तानी खाने का एक बेहद लोकप्रिय और मसालेदार फुड है, वह अब आइसक्रीम के रूप में सर्व किया जा रहा है और यह आइसक्रीम खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया जो लोग बिरयानी के शौकीन हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक नई अंदाज में इसका स्वाद चखने का मौका मिला.
दुबई के मॉल में बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम का स्वाद ले रहे हैं लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड ब्लॉगर आकाश, जो दुबई के एक मॉल में बिरयानी फ्लेवर आइसक्रीम का स्वाद ले रहे हैं उसने मेन्यू से कैचअप, चिप्स, ऑलिव ऑयल, चाय और बिरयानी जैसे अनोखे फ्लेवर चुने. सबसे पहले, आकाश ने कैचअप फ्लेवर आइसक्रीम चखी, तो उन्होंने थोड़ी चौंकते हुए कहा, "यह स्वाद तो सच में कैचअप की तरह है, लेकिन इसे आइसक्रीम में चखना... यह बिल्कुल नया अनुभव है!" फिर, चिप्स फ्लेवर को चखते हुए बोले, "अगर आप चिप्स के शौकीन हैं तो यह आपके लिए सही है, लेकिन इसके साथ ठंडक की उम्मीद नहीं मत रखना."
ऑलिव ऑयल फ्लेवर्ड आइसक्रीम
इसके बाद आकाश ने ऑलिव ऑयल फ्लेवर आइसक्रीम को चखते हुए कहा, "यह थोड़ा अजीब है, लेकिन अगर आप ऑलिव ऑयल के प्रेमी हैं, तो यह आपको पसंद आ सकता है" अंत में, उन्होंने चाय फ्लेवर आइसक्रीम चखते हुए बोलो, "कुछ ऐसी थी जैसे चाय और आइसक्रीम का एक परफेक्ट मिक्स. यह आपको चाय के हर कप की याद दिलाएगा, लेकिन ठंडा"
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो को instagram पर @Akash Mehta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अक तक 4 लाख 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं लोखों लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.