Mumbai Taj Hotel: मुंबई के ताज होटल में एक मिडिल क्लास लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2124 रुपये की एक कप चाय पीते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अदनान नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने पोस्ट किया था.
Trending Photos
Mumbai Taj Hotel: चाय भारतीयों के दिल में एक खास जगह रखती है. चाहे दिन की शुरुआत हो या ऑफिस ब्रेक, चाय के बिना कोई भी दिन पूरा नहीं होता. दूध-पत्ती से बनी यह चाय मौसम का कोई फर्क नहीं मानती. सर्दी हो या गर्मी, चाय सभी का दिल बहलाती है. कुछ लोगों के लिए तो चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि दिन की शुरुआत और जीवन का हिस्सा बन गई है. मुंबई के ताज होटल में एक मिडिल क्लास लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2124 रुपये की एक कप चाय पीते हुए दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अदनान नाम के एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें: ऊंट ने खाया नींबू, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रोक पाए लोग हंसी, देखिए वायरल वीडियो!
अदनान ताज होटल के बाहर खड़े होकर बताते हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि अदनान ताज होटल के बाहर खड़े होकर बताते हैं कि यह होटल भारत का पहला फाइव स्टार होटल है और यहां चाय पीना उनका सपना था. इसके बाद वह होटल के अंदर जाते हैं और वहां की खूबसूरती और विरासत के बारे में बताते हैं.
अदनान ने ताज होटल में 2124 रुपये की चाय का ऑर्डर दिया, जिसमें चाय के साथ 2 वड़ापाव, 2 ग्रिल सैंडविच और काजू कतली व खारी बटर शामिल थे. चाय पीने के बाद अदनान ने इसका रिव्यू किया और बताया कि चाय का स्वाद सामान्य था और उन्होंने इसे 10 में से 5 नंबर दिए. और वे बताते हैं कि यह इंडिया का पहला फाइव स्टार होटल है जिसे जमशेद जी टाटा ने बनवाए थे. ये ताज होटल अंदर से कोई राज महल जैसा नजर आता है जो देखने में काफी सुंदर था.
यूजर कर रहे है मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Adnan Pathan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. और कैप्शन में लिखा, "ताज होटल मुंबई" वीडियो को अब तक 21 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 13 लाख 54 हजार ज्यादा लोग लाइक किया. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ताज होटल मुंबई." एक यूजर ने लिखा, "अच्छा वीडियो बनाया." एक यूजर ने लिखा, "भाई आपको अंदर किसने आने दिया." कई लोगों ने कमेंट किया कि 2100 रुपये में तो आधे महीने का राशन आ जाएगा, जबकि कुछ ने कहा कि उन्होंने मुंबई में रहते हुए भी ताज होटल की चाय नहीं पी.