Trending Photos
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैले संक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौतें रोजाना हो रही है और ऐसे में लोग एक दूसरे के साथ आने के लिए कई तरीके निकाल रहे हैं. बढ़ते कोरोनावायरस के चलते कोई भी एक दूसरे को छूना तक नहीं चाह रहा. ऐसे में अस्पतालों में एडमिट मरीजों की देखभाल करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स यानी डॉक्टर्स व नर्स आगे बढ़कर उनका साथ देना चाहते हैं. एक तस्वीर पूरी दुनियाभर में वायरल हो रही है, जोकि दिल को छू लेने वाली है.
ब्राजील के एक अस्पताल में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल व उन्हें आराम देने के लिए नए तरह का जुगाड़ निकाला है. आइसोलेशन के दौरान कोई भी कोविड पॉजिटिव शख्स किसी अपने के पास होने की चाहत रखता है. ऐसे में ब्राजील की नर्स ने मानव स्पर्श का एहसास देने के लिए गर्म पानी से भरे दो डिस्पोजेबल दस्ताने की खोज की है. इससे, मरीज को न सिर्फ किसी अपने के होने का एहसास होगा, बल्कि उसे यह महसूस होगा कि कोई शख्स उनके साथ उनके पास है, जो उनका हाथ पकड़ा हुआ है.
‘The hand of God’ — nurses trying to comfort isolated patients in a Brazilian Covid isolation ward. Two disposable gloves tied, full of hot water, simulating impossible human contact. Salute to the front liners and a stark reminder of the grim situation our world is in! #MaskUp pic.twitter.com/HgVFwOtg2f
— Sadiq ‘Sameer’ Bhat (@sadiquiz) April 8, 2021
गल्फ न्यूज के ओपिनियन एडिटर सादिक 'समीर' भट्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'भगवान का हाथ - ब्राजील के COVID आइसोलेशन वार्ड में अलग पड़े मरीजों को आराम देने के लिए नर्सों द्वारा कोशिश जारी है. गर्म पानी से भरे दो डिस्पोजेबल दस्तानों को बांधा गया है, असंभव मानव संपर्क का अनुकरण किया जा रहा. उन सभी फ्रंटलाइन्स को सैल्यूट. हमारी दुनिया में गंभीर स्थिति की एक अजीब अनुस्मारक है!' यह ट्वीट दुनियाभर में जबरदस्त तरीके से वायरल हो चुका है.
VIDEO