Tea Shop: आखिरी चाय दुकान पर भी UPI Payment, दस हजार फुट की ऊंचाई पर 'डिजिटल इंडिया'
topStories1hindi1426329

Tea Shop: आखिरी चाय दुकान पर भी UPI Payment, दस हजार फुट की ऊंचाई पर 'डिजिटल इंडिया'

UPI Payment: इस पोस्ट को बिजनेसमैन और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. यह तस्वीर भारत के डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम को दर्शाती है. इसके बाद उन्होंने जय हो भी लिखा.

Tea Shop: आखिरी चाय दुकान पर भी UPI Payment, दस हजार फुट की ऊंचाई पर 'डिजिटल इंडिया'

Last Tea Shop Of India: सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले देश की आखिरी चाय की दुकान वायरल हुई थी. इसके बाद वहां के आसपास की कई दुकानें इसी नाम के साथ वायरल हुईं थीं. हालांकि ऐसा कई बार देखा गया कि बॉर्डर के इलाकों में ऐसी तमाम दुकानें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहीं. इसी बीच इससे जुड़ी एक खास तस्वीर सामने आई है. 


लाइव टीवी

Trending news