VIRAL VIDEO: -50 डिग्री में गीले बालों के साथ बाहर खड़ी हुई लड़की, बर्फ जमने से हो गया ये हाल
ठंड का अनुमान लगाने के लिए स्कालॉन ने भी एक एक्सपेरीमेंट किया और बालों को धोकर उन्होंने अपने बालों को झटका, जिसके बाद देखते ही देखते स्कालॉन के बाल हवा में फ्रीज हो गए.
शिकागोः अमेरिका में इन दिनों ठंड कुछ इस कदर से कहर बर्पा रही है कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है. तापमान -50 तक पहुंचने के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी-मोटी चादर नजर आ रही है. ऐसे में मानव जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात ये हैं कि लोग खौलता हुआ पानी भी घर के बाहर फेंकते हैं तो वह बर्फ में तब्दील हो जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा, जिसे देखकर आप यह समझ जाएंगे कि US में ठंड किस कदर से लोगों के लिए परेशानी बन गई है. यह वीडियो एक अमेरिकी महिला का है, जो गीले बालों के साथ घर के बाहर जाकर खड़ी होती है और सर्दी की वजह से उसके बाल पूरी तरह से फ्रीज हो जाते हैं.
गोविंदा के गाने पर इस कपल का डांस हुआ वायरल, सगाई के वक्त बनाया गया VIDEO
बता दें इस महिला का नाम स्कालॉन टेलर है जो आइओवा की रहने वाली है. ठंड का अनुमान लगाने के लिए बाकियों की तरह स्कालॉन ने भी एक एक्सपेरीमेंट किया और बालों को धोकर जाकर बाहर अपने बालों को झटका, जिसके बाद देखते ही देखते स्कालॉन के बाल हवा में फ्रीज हो गए. यह देखकर स्कालॉन हंसने लगती हैं और घर के अंदर आ जाती हैं. बता दें स्कालॉन ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 2.7 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
Video: जिमनास्टिक की माइकल जैक्सन कही जाती हैं कैटलिन, हवा में दिखाती हैं कमाल की करतब
इन दिनों अमेरिका के नॉर्थ ईस्ट इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. सड़कों का हाल कुछ ऐसा ही बर्फ हटाने के कुछ घंटे बाद ही एक बार फिर मोटी परत जम जा रही है. इतनी मोटी बर्फ जमने के कारण लोग काफी परेशान है. स्कूल, कॉलेज, फ्लाइट्स यहां तक की लोगों के घरों के काम भी पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अमेरिका का एक वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी और दिमाग दो सैकेंड के लिए सन्न रह जाएगा.