Video: जिमनास्टिक की माइकल जैक्सन कही जाती हैं कैटलिन, हवा में दिखाती हैं कमाल की करतब
topStories1hindi490851

Video: जिमनास्टिक की माइकल जैक्सन कही जाती हैं कैटलिन, हवा में दिखाती हैं कमाल की करतब

कुछ यूजर्स का कहना है कि 'जिस खुशी और आत्मविश्वास के साथ कैटलिन ने यह परफोर्मेंस दी है वह वाकई काबिले तारीफ है.'

Video: जिमनास्टिक की माइकल जैक्सन कही जाती हैं कैटलिन, हवा में दिखाती हैं कमाल की करतब

लॉस एंजिलिसः  कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक महिला जिमनास्ट का वीडियो काफी धमाल मचा रहा है, जिसमें महिला जिमनास्ट की हवा में कलाबाजियां देखकर लोगों के मुंह और आंखें दोनों ही खुले के खुले रह जाते हैं. बता दें सोशल मीडिया पर कैटलिन ओहाशी नाम की जिमनास्ट का वीडियो करोड़ों बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. 2 मिनट के इस वीडियो में कैटलिन तरह-तरह के करतब दिखाकर हर किसी को हैरान कर चुकी हैं, जिसके चलते यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कैटलिन के इस हैरतअंगेज करतब का वीडियो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, लॉस एंजिलिस द्वारा शेयर किया गया है, जिसके बाद से यह वीडियो जंगल में आग की तरह फैल गया है.


लाइव टीवी

Trending news