Baby Viral Photo: कभी-कभी हम ऐसे परिस्थिति में फंस जाते हैं, जहां ऐसा महसूस होता है कि अब आगे क्या करेंगे? लेकिन हमें यह भरोसा करना चाहिए कि आगे शायद कुछ और भी अच्छा बीतेगा. जी हां, किसी भी इंसान के लिए सकारात्मक सोच उसके लिए अमृत जैसा साबित हो सकती है. बस हमें हर परेशानी का डंटकर सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए. भारत में बाढ़ एक बड़ी समस्या है. भारी बारिश के कारण इस साल यूपी-बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दुल्हन को इम्प्रेस करने के लिए छोटे बच्चे ने की ऐसी 'धमाकेदार' चीज, जो कभी दूल्हा ना कर पाए


इंटरनेट पर छोटी बच्ची की तस्वीर हुई वायरल


बाढ़ के कारण कई जिलों के स्थानीय लोगों को अपना घर छोड़कर सुदूर जाकर रहना पड़ा. इतना ही नहीं, बाढ़ की समस्या से पीड़ित लोगों ने न सिर्फ अपनों को खोया बल्कि घर को भी छोड़ना पड़ा. खाने-पीने से लेकर रहने तक की समस्या आन पड़ी है. ऐसे में अगर परिवार में कोई छोटा बच्चा है तो उसे पालने की बड़ी समस्या है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों में आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा. एक छोटी बच्ची जो कुछ ही दिन पहले पैदा हुई, उसे बाढ़ जैसी समस्या झेलनी पड़ी.


 



 


यह भी पढ़ें: लंबू दूल्हे ने दुल्हन के लिए बढ़ाई मुश्किल, फिर स्टेज पर देखने को मिला कुछ ऐसा


बाढ़ में छोटी बच्ची को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप


हालांकि, उनके माता-पिता इतने जागरूक हैं कि समय पर पोलियो ड्रॉप पिलाना नहीं भूले. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बारिश के पानी से बचाने के लिए खाने वाले एल्मुनियम के बर्तन में बच्ची को रखा गया है. इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई वाहवाही करते नहीं थक रहा. जी हां, वजह भी कुछ ऐसी है. ट्विटर पर दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर योगीराज राय ने एक तस्वीर शेयर की है, जो बेहद वायरल हो चुकी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, 'गंगा के डेल्टा सुंदरबन में पल्स पोलियो टीकाकरण हुआ. जलजमाव वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्यकर्मी अथक परिश्रम कर रहे हैं.' हेल्थ वर्कर्स की भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें