Trending Photos
Wedding Video: दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom) शादी में सबसे ज्यादा रौनक बिखरने वाले माने जाते हैं. शादी में आने वाले सभी मेहमानों की निगाहें उनके ऊपर ही टिकी हुई होती है. ऐसे में दूल्हा (Groom) तो सजधज कर ही बारात लेकर आता है, लेकिन दुल्हन (Bride) खुद को तैयार करने में बेहद वक्त लेती हैं. दोनों ही जब स्टेज पर आते हैं तो जोड़ी देखने लायक होती है. फिलहाल, दूल्हा और दुल्हन (Dulha Dulhan) की हाइट में कई बार ज्यादा फर्क होता है. ऐसे में वरमाला के दौरान रस्म निभाते हुए कई तरह के हंसी मजाक देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: दूल्हे का डांस तो मजेदार है ही, लेकिन असली मजा तो तब आता है जब दुल्हन शुरू होती है
कुछ ऐसा ही एक मामला वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब एक लंबा-चौड़ा दूल्हा स्टेज खड़ा हुआ होता है और तभी दुल्हन वरमाला के लिए वहां आ पहुंचती है. वरमाला का रस्म जैसे ही शुरू होता है तो दुल्हन सबसे पहले आगे आती हैं. लंबू दूल्हे के गले में वरमाला डालने के लिए कई बार कोशिश करती है, लेकिन दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. लंबू दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन के सामने घुटने टेक दिए. इसके बाद दुल्हन ने खुशी-खुशी गले में वरमाला डाल दिया.
यह भी पढ़ें: दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन कैमरामैन को देखकर करने लगी ऐसे इशारे, वीडियो देख शरमा जाएंगे आप
दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom) के बीच बॉन्डिंग देखकर कोई भी खुश हो जाएगा. जैसे ही दूल्हा अपने घुटने पर बैठता है तो दुल्हन के चेहरे की मुस्कान और भी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर शायस्टाइल्स माय डॉल नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी सबसे पसंदीदा सीन'. इस वीडियो (Instagram Reels Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.