Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया, कि एक अंकल, आंटी को इंप्रेस करने के चक्कर में पानी में कूद जाते हैं. लेकिन आंटी उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं देती. इस वीडियो पर नेटिजेन्स अंकल के खूब मजे ले रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल, आंटी को इंप्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि लोग एक-महिला पुल से गुजर रहे होते हैं और नीचे पानी बह रहा होता है. तभी आंटी का बच्चा अचानक पानी में गिर जाता है.
बिना सोचे-समझे पानी में कूदे अंकल
आंटी घबरा जाती हैं और जोर से चिल्लाने लगती हैं. उनकी आवाज सुनकर पास खड़े एक अंकल बिना सोचे-समझे तुरंत पानी में कूद पड़ते हैं, इस उम्मीद में कि आंटी उनके इस बहादुरी भरे कदम से इंप्रेस हो जाएंगी. लेकिन जो हुआ, वह अंकल के लिए किसी झटके से कम नहीं था.
अंकल की बहादुरी गई बेकार
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही अंकल ने पानी में छलांग लगाई, आंटी ने फुर्ती से अपने बच्चे को पकड़कर बाहर निकाल लिया. वह बच्चे को सुरक्षित देखकर राहत की सांस लेते हुए आगे बढ़ गईं, लेकिन बेचारे चाचाजी को कोई तवज्जो नहीं मिली.
आंटी ने नहीं दिया रिस्पॉन्स
वह पानी में खड़े-खड़े उम्मीद लगाए रहे, मगर आंटी ने उनकी ओर एक नजर तक नहीं डाली. अपनी खुशी में मस्त आंटी वहां से चली गईं, और चाचाजी को अकेले ही पानी से बाहर निकलना पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्म के मजेदार सीन जैसा लग रहा था, जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया.
नेटिजन्स ने ली अंकल की चुटकी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का खूब इंटरटेन कर रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर viral_ka_tadka नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जहां यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. अंकल की कोशिश पर लोग हंसी-मजाक कर रहे हैं, और उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है. इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि कभी-कभी बिना सोचे-समझे की गई अच्छी नीयत वाली हरकतें भी उलटी पड़ सकती हैं, और चीजें हमेशा हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं होतीं.