बचपन में दादी -नानी जब हम से पहेलियों का जवाब पूछती थी तो हमारा दिमाग घूम जाता था. आज इसी तरह के 5 पहेली हम आपके लिए लेकर आएं हैं.
वो कौन सी चीज है जो सूरज की धूप में भी नहीं सूखती
वो कौन सी चीज है जो बढ़ती रहती है कभी घटती नहीं है.
वो कौन सी चीज है जिसे हम महसूस कर सकते हैं, खा सकते हैं, लेकिन छू और देख नहीं सकते
वो कौन सी चीज है जिसे पहना खाया जा सकता है?
ऊंट की बैठक हिरण सी तेज चाल, वो कौन सा जानवर जिसके पूंछ न बाल.
पसीना, इंसान की उम्र, हवा, लौंग, मेढ़क
ट्रेन्डिंग फोटोज़