Madhvi Latha: हैदराबाद में चौथे चरण के वोट पड़ रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में ओवैसी (Owaisi) के विपक्ष में चुनाव लड़ रही बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता (Madhvi Latha Viral Video) बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान चेक करते हुए नजर आईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बवाल मच गया. वीडियो शेयर कर लोगों ने लिखा कि ये वोटर्स को वेरिफाई करने का ये अधिकार इन्हें किसने दिया. यूजर ने चुनाव आयोग को भी इसमें टैग कर दिया. इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा कि आप साथी वोटर का अपमान कर रही हैं.