नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी शादी का बहुत मजेदार वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो वेडिंग स्टेज (Wedding Stage) पर बनाया गया है. इसमें दूल्हा-दुल्हन हैं, उनके बीच में एक शख्स खड़ा है और आस-पास दुल्हन की बहनें और भाभियां हैं. देखकर साफ पता चल रहा है कि वहां फोटोशूट (Wedding Photoshoot) चल रहा है. लेकिन इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हे का उदास चेहरा देखने लायक है.


दोस्त ने शगुन में दिए रुपये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के बीच में खड़ा शख्स फोटो क्लिक करवाने के बाद उनके बीच से हट जाता है. उतरने से पहले वो अपने ब्लेजर की जेब से रुपयों की गड्डी निकालता है. फिर उसमें से शगुन के तौर पर 10 रुपये का 1 नोट दूल्हे को और एक दुल्हन को पकड़ा देता है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो (Instagram Video) निरंजन महापात्रा (Niranjan Mahapatra) नामक शख्स ने शेयर किया है.



अचानक बांटने लगा फ्रूटी


दूल्हे का दोस्त इतने तक में भी रुका नहीं था. स्टेज पर फ्रूटी (Frooti Tetra Pack) के कुछ टेट्रा पैक रखे हुए थे. दोस्त ने दूल्हा-दुल्हन और स्टेज के आस-पास खड़े रिश्तेदारों को भी वो फ्रूटी बांट दी. दोस्त जितना खुश नजर आ रहा था, पूरे वीडियो (Bride Groom Video) में दूल्हा उतना ही उदास दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह वहां बेमन से खड़ा हो या उस शख्स से उसे कोई दिक्कत हो.


यह भी पढ़ें- स्टेज पर ही लोटने लगा दोस्त, दूल्हे को भी करना पड़ा नागिन डांस


दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं (Viral Video).


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO