Trending Photos
नई दिल्ली: नागिन डांस (Nagin Dance) के बगैर भारतीय शादियां (Indian Weddings) अधूरी मानी जाती हैं. दूल्हे के भाई और दोस्त हर शादी में सड़क पर लोट-लोट कर नागिन डांस (Nagin Dance) जरूर करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अलग तरह का वेडिंग वीडियो (Wedding Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हे का दोस्त सड़क के बजाय स्टेज पर नागिन डांस (Nagin Dance) कर रहा है.
इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) स्टेज पर बैठे हुए हैं. उनका दोस्त भी उसी स्टेज (Wedding Stage) पर उनके सोफे के पास लेटा हुआ है. वह लेटे-लेटे ही अचानक नागिन डांस (Nagin Dance) करने लग जाता है. उसका साथ देने के लिए दूल्हे राजा (Groom Video) भी हाथों से बीन बजाने की एक्टिंग करने लग जाते हैं. यह देखकर बहुत अजीब लग रहा है क्योंकि आमतौर पर दूल्हे के दोस्त बारात (Baraat) के स्वागत के समय या डीजे फ्लोर (DJ Floor) पर ही डांस करते हैं.
वीडियो (Dance Video) में नजर आ रहा दोस्त खुद तो मस्त होकर डांस (Wedding Dance) कर ही रहा है, वह दूल्हे को भी थिरकने पर मजबूर करने लग जाता है. शुरू में तो दूल्हे को खूब मजा आता है और वो बैठे-बैठे ही डांस मूव्स (Groom Dance Moves) दिखाने लग जाता है. लेकिन फिर जब दोस्त उसे उठकर डांस करने का इशारा करता है तो वो मना कर देता है.
यह भी पढ़ें- दूल्हे के दोस्त ने स्टेज पर खोला अपना गिफ्ट, देखते ही दुल्हन ने फेरा मुंह
दूल्हे और उसके दोस्त के नागिन डांस (Nagin Dance Video) को 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.