travel guidelines: फ्लाइट अटेंडेंट सिएरा मिस्ट ने प्लाइट में ट्रेवेल करने वाले लोगों को तीन बेसिक टिप्स दिए. सबसे पहले सिएरा ने बताया कि जो भी व्यक्ति फ्लाइट में सफर कर रहा है. कम से कम उसे अपने खाने-पीने का सामान साथ रखना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने टॉयलेट से जुड़ी एक खास जानकारी भी लोगों के साथ साझा की.
Trending Photos
airplane travel tips: फ्लाइट में बैठने से पहले कुछ बेसिक जानकारियां सभी पैसेंजर्स को पता होनी चाहिए. वरना प्लेन में बैठे दूसरे पैसेंजर्स को भी दिक्कत होने लगती है. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सिएरा मिस्ट जो एक फ्लाइट अटेंडेंट भी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक जानकारी साझा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि फ्लाइट में सफर करने वालों को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. आपको बता दें कि सिएरा मिस्ट को इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने तीन बेसिक जानकारियों से लोगों को रूबरू कराया है. अगर आप इन्हें फॉलो करते हैं तो आपके साथ दूसरे पैसेंजर्स का भी वक्त बचेगा और यात्रा का मजा बढ़ जाएगा.
हवाई जहाज के तीन बेसिक टिप्स
फ्लाइट अटेंडेंट सिएरा मिस्ट ने लोगों को तीन बेसिक टिप्स दिए. सबसे पहले सिएरा ने बताया कि जो भी व्यक्ति फ्लाइट में सफर कर रहा है. कम से कम उसे अपने खाने-पीने का सामान साथ रखना चाहिए. कई बार फ्लाइट लेट भी हो जाती है. इस दौरान आपका सामान बेहद काम आता है. इसके अलावा जो लोग छोटी दूरी की यात्रा करते हैं या कम समय की यात्रा करते हैं. ऐसे में फ्लाइट अटेंडेंट के ऊपर होता है कि वह आपको खाना सर्व करें या न करें. इसलिए भी हमें खाने का सामान अपने साथ रखना चाहिए.
सिएरा मिस्ट की दूसरी टिप्स
उन्होंने लोगों से कहा कि कभी भी फ्लाइट में उड़ने से पहले टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर फ्रेश होने लें. क्योंकि जब आप उड़ान भरने से पहले टॉयलेट के लिए चले जाते हैं, तब अटेंडेंट को काउंटिंग में दिक्कत होती है और काउंटिंग पूरी न होने पर फ्लाइट के उड़ान में देरी होती है जिसकी वजह से बाकी पैसेंजर को भी परेशान होना पड़ता है.
सिएरा मिस्ट की तीसरी टिप्स
अपनी तीसरे टिप्स में फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि कभी भी फ्लाइट में जूते निकालकर नहीं बैठना चाहिए. कई लोग अपने जूते निकालकर साइड में या ऊपर की तरफ रख देते हैं जिससे बाकियों को दिक्कत होती है. हालांकि कुछ लोग सिएरा मिस्ट की इस बात से असहमत दिखाई दिए. कई लोगों ने कहा कि फ्लाइट में केबिन प्रेशर की वजह से पैर फूलने लगते हैं जिसकी वजह से जूते निकालना जरूरी हो जाता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे