Trending Photos
Viral News: ताइवान में हाओ नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी जुआन की अजीबोगरीब मांगों और कड़े व्यवहार के कारण उनसे तलाक लेने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साल 2014 में शादी करने वाले इस कपल के बीच तीन साल बाद ही खटपट शुरू हो गई थी, जब जुआन ने अपनी नजदीकियों को सीमित कर दिया. साल 2019 तक तो बात बिगड़ ही गई, जब उसने किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से इनकार कर दिया और हाओ के परिवार वालों से कह दिया कि वह 'बहुत मोटा' है और नाकाम है. साल 2021 में हाओ ने उनकी शादी खत्म करने की कोशिश की थी लेकिन बाद में अपनी पत्नी के रिश्ते में सुधार लाने के वादे पर मुकदमा वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें: चांद पर खेला जाए ओलंपिक तो कैसा होगा नजारा, AI ने दिखाई खूबसूरत तस्वीरें
पत्नी के डिमांड पर पति हुआ गुस्सा
उसने अपनी संपत्ति का ट्रांसफर भी अपनी पत्नी के नाम कर दिया. लेकिन हालात तब और बिगड़ गए जब जुआन ने कथित तौर पर अपने पुराने हरकतों पर वापसी की और हर बार जब हाओ उसके करीब आना चाहता था या यहां तक कि बातचीत करना चाहता था तो उससे 500 एनटी डॉलर (लगभग 1200 रुपये) की मांग करने लगी. इस बार हाओ की परेशानी चरम पर पहुंच गई, जिसके चलते उसने इस साल दूसरी बार तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी दो साल से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और सिर्फ मैसेजिंग ऐप के जरिए ही कम्युनिकेट करते थे.
जज ने भी तंग आकर दे ही दिया तलाक
उन्होंने मैरिज काउंसलिंग की भी कोशिश की, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ. तलाक की कार्यवाही के दौरान जज ने तलाक दे दिया और कहा कि उनकी शादी कोल्ड वॉर जैसी है और इसे ठीक करना मुश्किल है. एक हैरान करने वाले मोड़ में, जुआन ने तलाक का विरोध किया और हाई कोर्ट में अपील की, लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई. हैरानी की बात है कि यह पहला मामला नहीं है, क्योंकि इससे पहले साल 2014 में एक पत्नी ने अपने पति से सेक्स के लिए 2,000 एनटी डॉलर (लगभग 5,000 रुपये) चार्ज करना शुरू कर दिया था और यहां तक कि बातचीत और खाना खाने के लिए भी फीस तय कर दी थी.