सिग्नल कोर्प रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिए आतंकियों तक मैसेज पहुंचा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना एफएम रेडियो स्टेशन को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शिफ्ट कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान नई नई करतूतों के जरिए भारत में दहशत फैलाने का प्लान कर रहा है. पाकिस्तानी सेना जहां लगातार जैश आतंकियों के जरिए बैट घुसपैठ की फिराक में लगी है वहीं अब वह एलओसी से सटे गांव की जनता को बरगलाने के लिए एफएम रेडियो स्टेशन का इस्तेमाल कर रही है. पाक सेना के नए प्लान के मुताबिक नियंत्रण रेखा के पास आतंकियो तक संदेश पहुंचाने और एलओसी से सटे गांव की जनता को बरगलाने के लिए पाकिस्तान सेना अपनी सिगनल कोर का इस्तेमाल कर रही है. सिगनल कोर रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिए आतंकियों तक मैसेज पहुंचा रहा है.
ऐसा बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना एफएम रेडियो स्टेशन को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास शिफ्ट कर रही है. पाकिस्तान के 10 कोर कमांडर ने सिंगनल कोर को यह काम दिया है.
यह भी पढ़ेंः भारत विरोधी प्रोपेगैंडा की काट के लिए बॉर्डर इलाके में शुरु किया गया AIR का FM स्टेशन
ऐसी खबर है कि पाकिस्तानी आर्मी ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद एफएम ट्रांसमिशन स्टेशन को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास शिफ़्ट करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पाक आर्मी ने एलओसी के पास नए एफएम स्टेशन लगाने का भी आदेश जारी किया है.
जम्मू कश्मीर के मसले को लेकर कूटनीतिक स्तर पर मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान ऐसे हथकंडे अपनाने में लगा है, जिससे उसकी नीयत साफ दिख रही है कि वह भारत से युद्ध चाहता है. इनमें पाकिस्तान की तरफ से आतंकी कैंपों में आतंकियों की ट्रेनिंग बढ़ाए जाने से लेकर एलओसी पर अधिक संख्या में हथियारों की तैनात किया जाना शामिल है.
जानें आखिर पाकिस्तान सीमा पर क्या हिमाकत कर रहा है...
1.पाकिस्तान आर्मी ने LoC पर मध्यम रेंज की तोपें तैनात कर दी हैं.
2.LoC के पास पाकिस्तान आर्मी और BAT की हलचल बढ़ गई है.
3.पाक आर्मी ने LoC के पास SSG के 100 कमांडो तैनात किये हैं.
4.बांग्लादेश की हरिनमारा पहाड़ियों पर जैश ट्रैनिंग कैंप चला रहा है.
5.आतंकी कैंप में रोहिंग्या हैंडलर्स को हमलों की ट्रेनिंग दी जा रही है.
6. पाकिस्तानी सेना ने गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में अपने इलाके में स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो को तैनात किया है.
20 दिन बाद घाटी में पहली आतंकी वारदात
1. त्राल के जंगल में पुलिस ने दो लापता लोगों के शव बरामद किये.
2. कादिर कोहली और मंज़ूर अहमद कोहली सोमवार से लापता थे.
3. कादिर और मंजूर को सोमवार को आतंकियों ने अगवा किया था.
4. कादिर राजौरी का और मंज़र अहमद मनसर का रहने वाला था.