बीजिंग: चीनी नागरिक मामला मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 में चीन (China) के शहरों और कस्बों में न्यूनतम जीवन गारंटी व्यवस्था में शामिल लोग, बहुत गरीब (Poor) लोग और भिखारियों समेत कठिनाई में पड़ने वाले नागरिकों के जीवन की गारंटी की गई. वर्ष 2020 में नागरिक मामला मंत्रालय सिलसिलेवार कानून और नियम बनाएगा और सुधारेगा, ताकि सामाजिक सहायता व्यवस्था बेहतर बनाई जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है कि पूरे चीन के 41,000 सामाजिक संगठनों ने 62,000 गरीबी उन्मूलन परियोजनाएं शुरू कीं, जिसके लिए पूंजी निवेश 60 अरब चीनी युआन (Yuan) से अधिक रहा. गरीब विकलांगों के लिए जीवन सब्सिडी और गंभीर विकलांगों के लिए देखभाल सब्सिडी से 2 करोड़ से अधिक विकलांगों को फायदा मिला है.


ये भी देखें:- 



(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)