China News: अगर कोई आप से ये कहे कि उसने उड़ने वाली कार देखी है तो शायद आप उसकी बातों का भरोसा न करें, क्योंकि मार्केट में ऐसी कोई कार नहीं है, पर आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है. दरअसल, चीन में ऐसी एक कार का टेस्ट हुआ है. शुरुआती स्तर में इसने एक सीमा तक उड़ान भी भरी है.
Trending Photos
Flying Car Testing in China: अभी तक आपने उड़ने वाली कार के बारे में बहुत बार सुना होगा, लेकिन इसे हकीकत में नहीं देखा होगा. ऑटोमोबाइल यानी कि कार के उड़ने की बात अभी दावों और किताबों तक ही सीमित है, इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका है. हालांकि इसे लेकर तमाम रिसर्च चल रहे हैं. कई खोज इसके काफी करीब तक पहुंच भी चुके हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हो सकता है कि आने वाले कुछ साल में आपको यह हकीकत नजर आए.
इस तकनीक का किया गया है इस्तेमाल
चीनी स्टेट न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सिचुआन प्रांत के चेंगदू में दक्षिण-पश्चिम जियाओतोंग विश्वविद्यालय के चीनी शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते इस तरह की कार का परीक्षण किया. ये कार हवा में उड़ती है. यह कंडक्टर रेल से 35 मिलीमीटर ऊपर तैरने के लिए मैग्नेट का उपयोग करती है. इसे दूसरे तरीके से रखने के लिए वाहन में मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) तकनीक को रखा गया है.
A #maglev vehicle technology test saw a 2.8-tonne car float 35 millimeters above the road and run on a highway in #Jiangsu, east China. A permanent magnet array was installed for levitation. pic.twitter.com/7vWc8TvJpn
— QinduoXu (@QinduoXu) September 12, 2022
8 में से एक कार ने भरी उड़ान
रिसर्चर्स ने आठ सेडान को मजबूत मैग्नेट के साथ वाहन के बॉटम पर रखा और 8 किमी रेल के साथ उनका परीक्षण किया. इस दौरान नतीजे आश्चर्यचकित करने वाले रहे. आठ कारों में से एक 230 किमी प्रति घंटे की गति से ऊपर तक पहुंच गई. इस कार का एक वीडियो एक चीनी पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें आप देखेंगे कि ये कारें कभी-कभी ट्रैक पर भी चलती हैं.
भविष्य में हो सकते हैं कई फायदे
सिन्हुआ के अनुसार, सरकारी परिवहन अधिकारियों ने हाई-स्पीड ड्राइविंग सुरक्षा उपायों पर शोध करने के लिए प्रयोग किए. हालांकि, वाहनों के विकास पर काम करने वाले विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देंग ज़िगांग के अनुसार, यात्री कारों के लिए चुंबकीय उत्तोलन को अपनाने से ऊर्जा की खपत कम और अधिक रेंज हो सकती है. इस तरह की कार वहां और कारगर हो सकती है जहां बिजली की ठीक व्यवस्था नहीं हैं. यही नहीं यह कार रेंज की चिंता को भी दूर कर सकती है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर