Coronavirus: Lockdown लगाना भी शंघाई में नहीं आया काम, 3 की मौत
Advertisement
trendingNow11156150

Coronavirus: Lockdown लगाना भी शंघाई में नहीं आया काम, 3 की मौत

Deaths During Lockdown: दुनिया को कोरोना महामारी में धकेलने वाला चीन एक बार फिर खौफ में है. तमाम कड़े उपायों के बावजूद यहां संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शंघाई में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. यहां लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मौत की ये पहली खबर है. 

फाइल फोटो

Corona Cases in China: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चीन फिर से दहशत में आ गया है. खासकर शंघाई (Shanghai) में हालात सुधरने के बजाए बिगड़ते जा रहे हैं. यहां संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, मगर केस थम नहीं रहे हैं. उल्टा, तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. लॉकडाउन के बाद से यह पहला मौका है जब कोरोना संक्रमण के चलते किसी ने दम तोड़ा है.

दूसरी बीमारियों से भी थे पीड़ित

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई में पिछले 24 घंटों में 2,417 नए केस सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की उम्र 89 से 91 साल के बीच थी और वे दूसरी बीमारियों से भी जूझ रहे थे. बता दें कि उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन में पिछले महीने दो लोगों की मौत के बाद यह पहली बार है जब कोरोना के चलते किसी की मौत की जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ें -Covid 4th Wave: भारत में चौथी लहर की आहट! एक हफ्ते में 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस

44 शहरों में बरती जा रही सख्ती

चीन में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले फिर से सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर कम से कम 44 शहरों में सख्ती बरती जा रही है. शंघाई जैसे शहरों में जहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, वहां प्रशासन को लॉकडाउन लगाना पड़ा है. पिछले मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया था कि एक मार्च से अब तक 31 प्रांतों में COVID-19 के 320,000 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं, Guangzhou में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है. यहां बिना अनुमति लोग शहर से बाहर नहीं जा सकते और न ही बाहर से कोई यहां आ सकता है.

अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा असर

शंघाई में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि के चलते चीन का जहाज निर्माण उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इससे देश के तीसरे विमानवाहक पोत का निर्माण भी बाधित हो गया है. बता दें कि शंघाई चीन का व्यापार और औद्योगिक केंद्र है, ऐसे में यहां लॉकडाउन से उसकी अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. लेकिन वायरस के बढ़ते खौफ को ध्यान में रखते हुए सरकार को न चाहते हुए भी ये कदम उठाना पड़ा है.

 

Trending news