Pakistan News: क्या देश की बागडोर फिर अपने हाथों में लेने जा रही पाकिस्तानी सेना? इमरान खान के इस कमेंट से शुरू हुआ कयासों का दौर
Advertisement
trendingNow11309025

Pakistan News: क्या देश की बागडोर फिर अपने हाथों में लेने जा रही पाकिस्तानी सेना? इमरान खान के इस कमेंट से शुरू हुआ कयासों का दौर

Imran Khan and Pakistan Army: क्या पाकिस्तान में एक बार फिर सेना का शासन शुरू होने वाला है. पूर्व पीएम एक बयान से वहां पर कयासों का दौर शुरू हो गया है. 

Pakistan News: क्या देश की बागडोर फिर अपने हाथों में लेने जा रही पाकिस्तानी सेना? इमरान खान के इस कमेंट से शुरू हुआ कयासों का दौर

Imran Khan on Pakistan Army: पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता से हटने के बाद से तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान (Imran Khan) शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर बरस रहे हैं. अब उन्होंने पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) को भी अपने निशाने पर लिया है. इमरान खान ने कहा कि देश के लोकतंत्र को रौंदने के लिए विदेशी साजिश के तहत इतनी बड़ी चालें चली गईं लेकिन देश की सेना ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया. सेना चाहती तो देश को लुटने से बचाया जा सकता था.

पाकिस्तान सेना की आलोचना की

इमरान खान (Imran Khan) गुरुवार को इस्लामाबाद में एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) को देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कुछ न करने के वास्ते जिम्मेदार ठहराया जाएगा. इमरान खान ने कहा कि सेना देश की राजनीति से कथित रूप से तटस्थ रहने की नीति अपनाई है लेकिन यह नीति ठीक नहीं है. 

'तटस्थ रहने के काम नहीं चलेगा'

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम ने सेना से अपील की कि वह तटस्थ रहने की अपनी नीति पर पुर्नविचार करे और देश की खराब होती आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने के लिए आगे आए. खान ने कहा, 'मैं आज उन तटस्थ लोगों से पूछना चाहता हूं. क्या आपको पता है कि देश कहां जा रहा है? देश और अर्थव्यवस्था प्रगति कैसे कर सकते हैं जब आपको यह भी पता न हो कि अगले दो तीन महीने में क्या होगा.’

भारत की तारीफ कर चुके हैं इमरान खान

इमरान खान (Imran Khan) सत्ता से हटने के बाद कई बार भारत की विदेश नीति की सराहना भी कर चुके हैं. वे अक्सर अपनी रैलियों में कहते हैं कि अमेरिकी खेमे में होने के बावजूद भारत बड़ी आसानी से रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है. जबकि अमेरिकी घुड़की की वजह से शहबाज शरीफ सरकार की रूस से सस्ता तेल खरीदने की हिम्मत नहीं हो रही. इस पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज शरीफ) की नेता मरियम नवाज उन्हें भारत में बसने की सलाह दे चुकी हैं. 

(एजेंसी इनपुट भाषा)

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news