Imran Khan: शहबाज शरीफ को ऐसे कैसे हटा पाएंगे इमरान खान? लिया यू टर्न, कैंसिल किया ये बड़ा प्लान
Advertisement
trendingNow11592145

Imran Khan: शहबाज शरीफ को ऐसे कैसे हटा पाएंगे इमरान खान? लिया यू टर्न, कैंसिल किया ये बड़ा प्लान

Pakistan News: इमरान खान (Imran Khan) ने ट्वीट किया , ‘हम सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. संविधान को सबसे ऊपर रखना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है और उसने आज अपने फैसले के जरिए बड़ी मिसाल कायम की है. 

Imran Khan: शहबाज शरीफ को ऐसे कैसे हटा पाएंगे इमरान खान? लिया यू टर्न, कैंसिल  किया ये बड़ा प्लान

Imran Khan Party Jail Bharo Tehreek: पंजाब (Punjab) और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एसेम्बली भंग किये जाने के 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने के चुनाव आयोग के आदेश के बाद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने बुधवार को अपनी ‘जेल भरो तहरीक (Jail Bharo Tahreek) निलंबित कर दी है.

इमरान खान ने चला था ये दांव

PTI ने देश में समयपूर्व आम चुनाव की स्थिति उत्पन्न करने की अपनी कोशिश के तहत 14 और 18 जनवरी को क्रमश: पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा भंग कर दी थीं. 

पाक सुप्रीम कोर्ट का फैसला

प्रधान न्यायाधीश अता बंदियाल की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय पीठ ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया जिससे इन दोनों प्रांतों में चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है. फिलहाल इन प्रांतों में अंतरिम सरकार सत्तासीन है. सुप्रीम कोर्ट ने ये व्यवस्था भी दी है कि नौ अप्रैल को चुनाव कराने का राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का आदेश खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के लिए नहीं लेकिन पंजाब विधानसभा के लिए बाध्यकारी होगा. उसने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा को गवर्नर ने भंग किया था जबकि पंजाब विधानसभा के सिलसिले में ऐसा नहीं हुआ था.

इमरान खान का ट्वीट

इमरान खान ने ट्वीट किया , ‘हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत करते हैं. संविधान को सबसे ऊपर रखना सुप्रीम कोर्ट की जिम्मेदारी है और उसने आज अपने फैसले के जरिए बड़ी मिसाल कायम की है. यह पाकिस्तान में कानून के शासन को अभिपुष्टि है. इसलिए हम अपना जेल भरो आंदोलन निलंबित कर रहे हैं और हम खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में चुनाव अभियान के साथ आगे बढ़ेंगे.’

क्रिकेट से राजनीति में आये इमरान के अब तक 600 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले दो दिनों में ही 280 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए. खान ने मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, संविधान के दुरूपयोग और आर्थिक संकट का आरोप लगाते हुए 22 फरवरी को लाहौर से ‘जेल भरो तहरीक’ शुरू की थी.

(इनपुट: पीटीआई भाषा) 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news