पूर्वी लद्दाख में (Eastern Ladakh) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव घटाने के लिए भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तरीय वार्ता चल रही है. आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों ने बैठक की.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में (Eastern Ladakh) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव घटाने के लिए भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तरीय वार्ता चल रही है. आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों ने बैठक की. पिछले कई दिनों से दोनों देशों के ब्रिगेड कमांडर मुलाकात करके सीमा विवाद हल करने पर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, सोमवार और मंगलवार को यह बैठक नहीं हुई थी.
Zee News के सहयोगी चैनल WION को एक सूत्र ने बताया कि वार्ता का उद्देश्य दैनिक गतिविधियों पर विचारों का आदान-प्रदान करना है ताकि कोई गलतफहमी न रहे और संवाद की रास्ते खुले रहें. मालूम हो कि LAC पर रेजांग ला के आसपास चीनी सेना की भड़काऊ कार्रवाई के बाद से दोनों पक्ष स्थिति नियंत्रित करने की कोशिशों में लगे हैं.
5 बार हो चुकी है कॉर्प्स कमांडर वार्ता
इस सप्ताह की शुरुआत में ग्राउंड कमांडरों की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने कोर कमांडर स्तरीय बातचीत पर सहमति जताई थी. हालांकि, इस बैठक की तारीख और समय अभी तय नहीं किया गया है, यह जून के बाद से 6वीं बैठक होगी. भारत-चीन लेफ्टिनेंट जनरल-स्तरीय या कॉर्प्स कमांडर वार्ता अब तक पांच बार हो चुकी है - 6, 22 जून, 30, 14 जुलाई और 2 अगस्त.
यहां भारत का कब्जा
माना जा रहा है कि भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की रूस में हुई बैठक के बाद हालात सुधर सकते हैं. इस बैठकों में दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए पांच सूत्रीय एजेंडे पर सहमति दर्शाई है. लद्दाख में पैंगोंग झील का दक्षिणी हिस्सा अब पूरी तरह से भारत के कब्जे में हैं. यहां पर कई पहाड़ी चोटियों पर भारतीय सैनिक मौजूद हैं. जबकि चीन ने पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर फिंगर 4 से फिंगर 8 पर कब्जा कर लिया है. भारत की तरफ से बार-बार चीनी सेना को पीछे हटने और LAC के अपने क्षेत्र में वापस जाने के लिए कहा गया है.
VIDEO