Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में 50 आरोपी अरेस्ट, 150 से ज्यादा के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1960018

Pakistan: मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में 50 आरोपी अरेस्ट, 150 से ज्यादा के खिलाफ केस दर्ज

Attack On Hindu Temple In Pakistan: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पाकिस्तान की पुलिस एक्शन में आई है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके 50 लोगों को गिरफ्तार किया.

पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़.

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिर (Attack On Hindu's Temple) में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 50 आरोपियों को गिरफ्तार (50 Arrests In Temple Attack) कर लिया है और 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. गौरतलब है कि मंदिर की सुरक्षा में नाकामी को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. बता दें कि लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था.

  1. रहम यार खान जिले में मंदिर पर भीड़ का हमला
  2. संदिग्धों की पहचान में जुटी पुलिस
  3. आरोपियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई- कोर्ट

मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

रहीम यार खान (Rahim Yar Khan) जिले के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (DPO) असद सरफराज ने कहा, ‘हमने भोंग में कथित रूप से मंदिर पर हमले के मामले में अब तक 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.'

मंदिर की मरम्मत का काम हुआ शुरू

उन्होंने बताया कि मंदिर पर हमला करने के आरोप में 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता (PPC) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मंदिर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 'पानीपत ने तो सबको पानी दिखा दिया', नीरज चोपड़ा को PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

गौरतलब है कि चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान गुलजार अहमद ने शुक्रवार को कहा था कि मंदिर में तोड़फोड़ की घटना देश के लिए शर्मनाक है क्योंकि पुलिस मूक दर्शक की तरह काम कर रही है.

गुलजार अहमद ने आठ साल के बच्चे की गिरफ्तारी पर हैरानी जताई और पुलिस से पूछा कि क्या वह इतने छोटे बच्चे की मानसिक हालत को समझ नहीं पाई. पाकिस्तान की संसद ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित कर मंदिर पर हमले की घटना की निंदा की. मामले में सुनवाई 13 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है. बता दें कि 8 साल के बच्चे पर मदरसे में यूरिन करने का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें- नेता को गिफ्ट में मिली लाखों की व्हिस्की हुई गायब, खोज में जुटा मंत्रालय

इससे पहले भारत ने गुरुवार को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और इस घटना के साथ पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की आजादी और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

LIVE TV

Trending news