India Foreign Policy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और उसकी विदेश नीति की तारीफ करते हुए लोगों को इंडिया के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक वीडियो भी दिखाया. इस वीडियो में एस. जयशंकर रूस से सस्ता तेल खरीदने पर उठे सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Imran Khan Praise India Again: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है. शनिवार को इमरान खान ने स्लोवाकिया में आयोजित एक रैली में भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए यहां के विदेशमंत्री का एक वीडियो भी लोगों के साथ शेयर किया. यह वही वीडियो है जिसमें एस. जयशंकर रूस से सस्ता तेल खरीदने पर उठे सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. वीडियो दिखाने के बाद इमरान खान ने लोगों से कहा, यह होता है एक आजाद देश. भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक साथ आजाद हुए, लेकिन पाकिस्तान आज इंडिया से बहुत पीछे है. नई दिल्ली अपनी जरूरत के हिसाब से विदेश नीति बनाता है, लेकिन पाक में ऐसा नहीं है.
क्या कहा इमरान ने
इमरान खान ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए. उसने दूसरे देशों से भी रूस का तेल न खरीदने की बात कही, लेकिन भारत ने इसे नहीं माना. भारत ने अमेरिका की बात को दरकिनार करते हुए रूस से सस्ता तेल खरीदा, जबकि अमेरिका उसका प्रमुख रणनीतिक पार्टनर है. उसने अमेरिका की बात काटी, लेकिन फिर भी दोनों देशों के संबंध बेहतर हैं.
क्या है उस वीडियो में
इमरान खान ने लोगों को भारत के विदेश मंत्री जयशंकर का जो वीडियो दिखाया उसमें उनसे पूछा जाता है कि क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं?' इस सवाल के जवाब में यशंकर कहते हैं कि, 'क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों सिर्फ भारत का पैसा और भारत आने वाला तेल ही युद्ध की फंडिंग है, यूरोप आने वाली गैस नहीं. अगर यूरोपीय, पश्चिमी देशों और अमेरिका को यूक्रेन की इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने की अनुमति नहीं देते. उन्होंने तेल के हमारे अन्य सभी स्रोतों को बंद कर दिया और फिर कहते हैं कि आप रूस के मार्केट में नहीं जाएंगे और अपने लोगों के लिए सबसे अच्छा सौदा नहीं करेंगे.
मौजूदा सरकार अमेरिका के आगे झुकी
इमरान खान ने लोगों से कहा कि, मौजूदा पाकिस्तान सरकार कभी इस तरह के फैसले नहीं ले सकती है. वह अमेरिका के सामने पूरी तरह झुक गई है. मैं ऐसी गुलामी के खिलाफ हूं, एक तरफ देश महंगाई की मार झेल रहा है, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रहीं हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कोदम नहीं उठा पा रही है. सरकार को अमेरिका की गुलामी छोड़ देशहित में फैसले लेने चाहिए.