जानते हैं कितने खरब के विदेशी कर्जे में डूब गया है पाकिस्‍तान, कैसे उबरेगी इमरान सरकार, सीनेट भी हैरान
Advertisement
trendingNow1525114

जानते हैं कितने खरब के विदेशी कर्जे में डूब गया है पाकिस्‍तान, कैसे उबरेगी इमरान सरकार, सीनेट भी हैरान

Ary News ने एक खबर में यह जानकारी दी है.

(फाइल फोटो)

इस्‍लामाबाद : आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्‍तान पर कर्ज का दबाव बढ़ता जा रहा है. वह दिनोंदिन कर्जे में डूब रहा है. खुद पाकिस्‍तान की सीनेट को सरकार की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्तान का विदेशी ऋण 88.199 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. Ary News ने एक खबर में यह जानकारी दी है.

पाकिस्‍तान के वित्त मंत्रालय ने सीनेट में प्रश्नकाल के दौरान विदेशी ऋण के आंकड़ों को जारी किया. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि पिछले छह वित्तीय वर्षों में देश ने 26.19 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण लिया, जोकि 7.32 बिलियन डॉलर ब्याज से अतिरिक्‍त है. इसके चलते पिछले छह सालों में देश पर कुल विदेशी कर्ज 33.50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

वित्त मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि वित्त वर्ष 2013-14 में पाकिस्तान ने 6.90897 बिलियन डॉलर, वित्त वर्ष 2014-15 में 5.40721 बिलियन डॉलर, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 4.45020 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज लिया था.

मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में विदेशी स्रोतों से पाकिस्तान का उधार 6.520381 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा, जबकि 2017-18 में देश ने विदेशी स्रोतों से 6.020526 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण लिया.

देश ने अब तक जारी वित्तीय वर्ष में 4.550154 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण लिया है. वित्त मंत्रालय ने अपने जवाब में सीनेट को सूचित किया.

Trending news