Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण सड़क हादसा, पुल से गिरी बस, 40 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow11548872

Pakistan: बलूचिस्तान में भीषण सड़क हादसा, पुल से गिरी बस, 40 लोगों की मौत

Pakistan News: जर्जर राजमार्ग, सुरक्षा के ढीले-ढाले उपाय और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से पाकिस्तान में अक्सर भयानक सड़क हादसे घटित होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार, 2018 में पाकिस्तान की सड़कों पर 27,000 से अधिक लोग मारे गए.

प्रतीकात्मक फोटो

Road accident in Balochistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक बस के पुल से गिर जाने और उसमें आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई.  एएफपी के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी हमजा अंजुम ने दुर्घटनास्थल पर कहा, ‘शव...पहचान से परे हैं.‘

अंजुम ने कहा कि तीन लोगों को बचा लिया गया. कथित तौर पर बस में 48 यात्री सवार थे, तभी वह पुल पर एक खंभे से टकरा गई और रास्ते से भटक गई.

अक्सर होते हैं भयानक हादसे
एएफपी के मुताबिक जर्जर राजमार्ग, सुरक्षा के ढीले-ढाले उपाय और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से पाकिस्तान में अक्सर भयानक सड़क हादसे घटित होते हैं.

यात्री बसें अक्सर क्षमता से भरी होती हैं और सीटबेल्ट आमतौर पर नहीं पहनी जाती हैं, जिसकी वजह से  एकल वाहन दुर्घटनाओं से उच्च मृत्यु दर आम है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार, 2018 में पाकिस्तान की सड़कों पर 27,000 से अधिक लोग मारे गए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news