Liaquat Hussain: PAK सांसद लियाकत हुसैन की मौत, शादी को लेकर थे काफी चर्चित
Advertisement

Liaquat Hussain: PAK सांसद लियाकत हुसैन की मौत, शादी को लेकर थे काफी चर्चित

Liaquat Hussain passed away: पाकिस्तानी सांसद और पीटीआई के पूर्व सदस्य डॉक्टर आमिर लियाकत हुसैन (Dr Amir Liaquat Hussain) की कराची (Karachi) में मौत हो गई. वह अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाए गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

साभार-ट्वीटर

Pakistan MP Liaquat Hussain passed away: पाकिस्तानी सांसाद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन की कराची में मौत हो गई. वह अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाए गए थे. उन्हें गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

49 साल थी उम्र

बता दें कि डॉक्टर लियाकत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के पूर्व सदस्य थे और अभी नेशनल एसेंबली (MNA) में सांसद थे. वह टेलीविजन होस्ट भी रह चुके हैं. उनकी उम्र 49 साल थी. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है.

लियाकत हुसैन ने की थी तीन शादियां

आमिर लियाकत का जन्म 1972 में कराची में हुआ था. उन्होंने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से 2018 में शादी की थी. उनसे तलाक के बाद साल 2022 में दानिया शाह से शादी की थी.

ये भी पढ़ेंः China Offer Reward: ये देश अपने नागरिकों को देगा लाखों रुपये का इनाम, मगर देनी होगी सीक्रेट इंफॉर्मेशन

LIVE TV

Trending news