यह बोर्ड देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों को अपनाने के लिए दुनिया भर में पाकिस्तानी दूतावासों को भी निर्देशित करेगा.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने और देश को पर्यटन अनुकूल राष्ट्र के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक सरकारी एजेंसी गठित करने की योजना बना रहा है.
'एआरवाई' न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 25 सदस्यीय राष्ट्रीय पर्यटन समन्वय बोर्ड बनाने की मंजूरी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड पर्यटन को बढ़ावा देने, संघों और प्रांतों की सरकारों के बीच समन्वय बढ़ाने, प्रांतीय नियामक ढांचा तैयार करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के पर्यटन को बढ़ावा देने सहित कई अन्य उद्देश्यों पर काम करेगा.
यह बोर्ड देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों को अपनाने के लिए दुनिया भर में पाकिस्तानी दूतावासों को भी निर्देशित करेगा.
प्रधानमंत्री ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान टूरिज्म एक्सपो के आयोजन और धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन के लिए कार्य समूह बनाने का भी निर्णय लिया है.
(इनपुट- भाषा)