Karachi Muslim singer lord krishna Viral Video: कुछ दिन पहले फरमानी नाज नाम की मुस्लिम सिंगर ने 'हर हर शंभू' गाना गाया था. शिवभक्ति गीत के बाद देशभर में छाई फरमानी नाज ने अगले सफर में हरे-हरे कृष्णा पर आधारित नज्म को दुनिया के सामने रखा. भगवान कृष्ण की स्तुति में फिल्माए भजन के बाद उन्हें करोड़ों लोगों का प्यार मिला और वो सेलिब्रेटी सिंगर की तरह मशहूर हो गईं. उनके वीडियो ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. हालांकि उनके कुछ वीडियोज पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी तो कुछ लोगों ने इसकी बहुत तारीफ की थी. अब पाकिस्तान के कराची की एक मुस्लिम युवती ने रमजान में भगवान श्री कृष्ण की शान में एक भजन सुनाया है जो काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कराची की कृष्ण भक्त वजीहा अतहर! 


यूं तो मशहूर शायर अल्लामा इकबाल ने राम के नाम एक नज्म ‘एमाम-ए-हिंद राम’ लिखकर गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया था. शायर-ए-मशरिक ने अपनी नज्म में राम की कल्पना इमाम से की. भगवान कृष्ण को लेकर भी सूफी संतों ने काफी साहित्य लिखकर अपनी श्रद्धा दिखाई है. आस्था और पैशन के एक और बेहतरीन तालमेल की बात करें तो रमजान के पवित्र महीने में एक मुस्लिम युवती भगवान कृष्ण को समर्पित खूबसूरत पंक्तियां गा रही है. आपको बताते चलें कि वजीहा अतहर नकवी ने इस वीडियो को रमजान शुरू होने से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. वजीहा अतहर नकवी मूल रूप से पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली हैं. फिलहाल वो लंदन में रहकर म्यूजिक में PhD का रही हैं.



सोशल मीडिया पर हिट हुआ वीडियो


पाकिस्तान के कराची से ताल्लुक रखने वाली वजीहा अतहर नकवी 19वीं सदी के भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म का मशहूर कलाम 'कन्हैया' गाया है. ये विशिष्ट ठुमरी, कन्हैया याद है, की रचना भक्ति परंपरा में नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म ने 19वीं शताब्दी में की थी. कृष्ण भक्ति में डूबी युवती ने अपने सामने नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म का मूल दीवान भी अपने सामने रखा है. वो अपनी गायिकी में खोकर भगवान की स्तुति का गान कर रही हैं. उसके वीडियो में नवाब की तस्वीर भी दिख रही है. युवती एक पुरानी किताब से गीत पढ़ रही है, जो उर्दू में है. 


कृष्ण के लिए गाना सौभाग्य


नकवी ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि 'कन्हैया' भगवान कृष्ण को समर्पित गीत है. वो हमारे लिए पैगंबर की तरह हैं, जैसा कि दक्षिण एशिया की इंडो-फ़ारसी साहित्यिक परंपरा में उनके बारे में लिखा और बताया गया है. मुझे पहली बार इसे सीखने और गाने का सौभाग्य मिला.


उसका वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. 23 मार्च को पोस्ट इस वीडियो को करीब 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस खूबसूरत वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस तरह कई भाषाओं में अपनी आवाज की पहचान कराने वाली गायिका की जमकर तारीफ हो रही है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे