Advertisement
trendingPhotos1051445
photoDetails1hindi

खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात, भाषणों से PAK आर्मी के अफसर भी खाते हैं खौफ

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के बेटे की शादी की तस्वीरों के सामने आने के बाद दुल्हन से ज्यादा चर्चा सास की हो रही है. मरियम नवाज के लुक्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है. मरियम नवाज को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि वो एक राजनेता हैं. देखने में मरियम नवाज बिल्कुल एक खूबसूरत एक्ट्रेस लग रही हैं.

मरियम नवाज ने खूबसूरत लुक्स से ढाया कहर

1/5
मरियम नवाज ने खूबसूरत लुक्स से ढाया कहर

बेटे जुनैद सफदर की शादी में मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने हरे कलर का लहंगा पहना. बताया जा रहा है कि मरियम नवाज का ये लहंगा पाकिस्तान के फेमस डिजाइनर नाओमी अंसारी ने डिजाइन किया है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)

हर तरफ हो रही मरियम के लहंगे की तारीफ

2/5
हर तरफ हो रही मरियम के लहंगे की तारीफ

मरियम नवाज की खूबसूरती में उनके हरे रंग के लहंगे ने चार चांद लगा दिए. उनके लहंगे में जरी-जरदोजी का बहुत अच्छा काम हुआ था, उसके बॉर्डर पर रेशम के धागों का वर्क था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)

सोशल मीडिया पर पढ़े गए मरियम की खूबसूरती के कसीदे

3/5
सोशल मीडिया पर पढ़े गए मरियम की खूबसूरती के कसीदे

मरियम नवाज (Maryam Nawaz) की खूबसूरती को देखकर यूजर अपने आपको रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास लग रही है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)

बेटे की शादी के लिए मरियम ने की खास तैयारी

4/5
बेटे की शादी के लिए मरियम ने की खास तैयारी

बेटे की शादी के लिए मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने खास तैयारी की थी. मरियम ने शादी की हर एक रस्म के लिए पहने जाने वाले आउटफिट पर बहुत ध्यान दिया. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)

सोशल मीडिया पर छाईं शादी की तस्वीरें

5/5
सोशल मीडिया पर छाईं शादी की तस्वीरें

बता दें कि मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के बेटे जुनैद सफदर की शादी लंदन के पूर्व नेता सैफ-उर-रहमान की बेटी आयशा सैफ खान से 23 अगस्त 2021 को हुई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)

ट्रेन्डिंग फोटोज़