बेटे जुनैद सफदर की शादी में मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने हरे कलर का लहंगा पहना. बताया जा रहा है कि मरियम नवाज का ये लहंगा पाकिस्तान के फेमस डिजाइनर नाओमी अंसारी ने डिजाइन किया है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)
मरियम नवाज की खूबसूरती में उनके हरे रंग के लहंगे ने चार चांद लगा दिए. उनके लहंगे में जरी-जरदोजी का बहुत अच्छा काम हुआ था, उसके बॉर्डर पर रेशम के धागों का वर्क था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)
मरियम नवाज (Maryam Nawaz) की खूबसूरती को देखकर यूजर अपने आपको रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास लग रही है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)
बेटे की शादी के लिए मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने खास तैयारी की थी. मरियम ने शादी की हर एक रस्म के लिए पहने जाने वाले आउटफिट पर बहुत ध्यान दिया. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)
बता दें कि मरियम नवाज (Maryam Nawaz) के बेटे जुनैद सफदर की शादी लंदन के पूर्व नेता सैफ-उर-रहमान की बेटी आयशा सैफ खान से 23 अगस्त 2021 को हुई. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@maryamnawazofficial)
ट्रेन्डिंग फोटोज़