TTP Warns Pakistan: पाकिस्तान के लिए तालिबान बना मुसीबत, रख दी ऐसी शर्त; दुश्मन देश के हाथ-पांव फूले
Advertisement
trendingNow11239112

TTP Warns Pakistan: पाकिस्तान के लिए तालिबान बना मुसीबत, रख दी ऐसी शर्त; दुश्मन देश के हाथ-पांव फूले

Tehreek-E-Taliban Pakistan: पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को बढ़ावा दिया और अपनी जमीन पर पनपने दिया, वो अब उसी के लिए सिरदर्द बन गए हैं. पाकिस्तान को धमकी दे रहे हैं.

TTP Warns Pakistan: पाकिस्तान के लिए तालिबान बना मुसीबत, रख दी ऐसी शर्त; दुश्मन देश के हाथ-पांव फूले

TTP Warns Pakistan On FATA: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की एक शर्त ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है. टीटीपी का कहना है कि वह पूर्ववर्ती संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्रों (FATA) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के साथ विलय को नहीं मानता है. पाकिस्तान को अपना फैसला वापस लेना होगा. टीटीपी फाटा के मुद्दे पर पीछे हटने वाला नहीं है.

फाटा लेने की मांग से पीछे नहीं हटेगा टीटीपी

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने कहा है कि वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के साथ पूर्ववर्ती संघीय प्रशासित कबायली क्षेत्रों (Federally Administered Tribal Area) के विलय संबंधी फैसले को वापस लिए जाने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगा. टीटीपी के प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद ने एक यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू के दौरान ये बात कही.

टीटीपी ने की ये मांग

मुफ्ती नूर वली महसूद ने कहा, ‘हमारी मांगें स्पष्ट हैं, विशेषकर केपी के साथ फाटा के विलय संबंधी फैसले को वापस लेना हमारी प्राथमिक मांग है जिससे संगठन पीछे नहीं हट सकता.’

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कही ये बात

गौरतलब है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हाल में खैबर पख्तूनख्वा (KP) के साथ विलय संबंधी फैसले को वापस लेने से इनकार कर दिया था. यह विलय 2018 में एक संवैधानिक संशोधन के जरिए किया गया था.

बता दें कि पड़ोसी देश में अफगान तालिबान की अंतरिम सरकार की देखरेख में काबुल में पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच बातचीत हुई है. टीटीपी प्रमुख ने कहा कि संगठन और सरकार के बीच बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. वहीं, मुफ्ती नूर वली महसूद ने कहा, ‘बातचीत अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.'

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रंप हैं जिम्मेदार? सर्वे में खुलासा

LIVE TV

Trending news