Hu Jintao: कौन हैं चीन के पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ? जिनको बेइज्जत कर चीनी पार्टी कांग्रेस के मंच से उतार दिया
Advertisement
trendingNow11406882

Hu Jintao: कौन हैं चीन के पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ? जिनको बेइज्जत कर चीनी पार्टी कांग्रेस के मंच से उतार दिया

Who is Hu Jintao: चीन के पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की बैठक से निकाल दिया गया.

Hu Jintao: कौन हैं चीन के पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ? जिनको बेइज्जत कर चीनी पार्टी कांग्रेस के मंच से उतार दिया

Hu Jintao Video: चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) की बैठक शनिवार को नाटकीय अंदाज में सपंन्न हुई और मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ को जबरन मंच से उतार दिया गया. 79 साल के जिंताओ राष्ट्रपति जिनपिंग और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा. माना जा रहा है कि वे दो व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह घटना तब हुई जब 2,296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी. इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें जिंताओ खुद को बाहर किए जाने पर सुरक्षाकर्मियों से प्रतिवाद करते हुए दिखाई देते हैं. जिंताओ ने साल 2010 में 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था.

कमजोर दिखाई दिए पूर्व राष्ट्रपति

वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई देते हैं और उनके हाथों में एक कागज दिखता है. वह दो लोगों से उन नेताओं की घबराहट के बारे में बात करते दिखते हैं जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे. अंत में वो बाहर निकलते हैं. जिंताओं को जिनपिंग से कुछ कहते देखा गया जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलाया और प्रधानमंत्री ली केकियांग को थपकी दी. इसके बाद जिंताओ को दो लोगों के साथ बाहर जाते देखा गया लेकिन उनकी निकासी के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है.

कौन हैं हु जिंताओ?

हु जिंताओ CPC के सीनियर लीडर हैं. वो 2002 से 2012 तक CPC के महासचिव रहे. इसके अलावा वो 2003 से 2013 तक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के चेयरमैन भी रहे हैं. जिंताओ 2004 से 2012 तक केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के अध्यक्ष भी रहे हैं. इतना ही नहीं वो चीन के सबसे शीर्ष पद पर भी रहे. वो 2002 से 2012 तक चीन के राष्ट्रपति रहे.

ऐसा माना जाता है कि हु जिंताओ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के धुर विरोधी हैं. दरअसल, 2012 में जिंताओ के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए दो कार्यकाल पूरे हुए. चीन में नियम था कि शीर्ष पद पर कोई व्यक्ति केवल 2 कार्यकाल तक ही रह सकता है. लेकिन शी जिनपिंग ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान ये नियम बदल दिया. वो तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news