कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें वह अपने खास दोस्तों के साथ पार्टी को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, 'मुझे अपने फ्रेंड्स की बहुत याद आ रही हैं. मैं चाहती हूं कि मैं ड्राइव करूं और उनसे मिलूं, लेकिन रिस्क नहीं लेना है. यह उन लड़कियों के लिए एक प्रशंसा की पोस्ट है जो हर दिन को थोड़ा और खास बनाती हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हम स्कूल में मिले, कॉलेज के बाद चार शादियों और 3 अलग-अलग क्षेत्रों में गए और यहां हम अभी भी साथ हैं.'
कियारा ने लिखा, 'लॉकडाउन भी धीरे-धीरे खुल रहा है, लेकिन अभी भी इतना ज्यादा नियम है कि हम किसी पार्टी में नहीं जा सकते और न ही कहीं घूमने जा सकते.'
इसलिए कियारा ने ने अपने दोस्तों को याद करते हुए इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाली है, जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. साथ वह फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के साथ भी नजर आएंगी. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़