Advertisement
trendingPhotos2541899
photoDetails1hindi

108 Foot Hanumanji Mandir: 108 फुट वाले हनुमान जी, भक्तों के हरते हैं सारे कष्ट, तस्वीरों में देखें क्या है खास

झंडेवालान मेट्रो स्टेशन से उतरकर करोल बाग की ओर जाते हुए यह मंदिर मिलता है. यह झंडेवालान मेट्रो से करीब 300 मीटर ही दूर स्थित है.

1/6

दिल्ली के झंडेवलान मेट्रो स्टेशन के पास में हनुमान जी की एक मंदिर है. यहां हनुमान जी की 108 फुट की मूर्ति अवस्थित है. इस धाम को संकट मोचन धाम के नाम से जाना जाता है. 

2/6

इस मंदिर का निर्माण ब्रह्मलीन नागाबाबा श्री सेवागिरी जी महाराज के द्वारा करवाया गया था. दिल्ली मेट्रो बनने के बाद इस मंदिर तक भक्तों को यहां पहुंचने में काफी सुविधा मिलती है.

3/6

108 फुट वाले हनुमान जी जहां स्थित हैं वहां मौजूद मंदिर तीन मंजिला बनाया गया है. इस मंदिर में सबसे उपरी मंजिल पर स्वयं पंचमुखी श्री हनुमान जी महाराज विराजमान हैं.

4/6

हनुमान जी के गदा के पास में माँ वैष्णो देवी की पवित्र तीनों पिंडियां हैं. जो कि अपनी सुंदरता और पवित्रता के साथ वहां मौजूद गुफा मे विराजमान हैं.

5/6

इस मंदिर के लिए ब्रह्मलीन नागाबाबा जी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित ज्वालाजी मंदिर से पवित्र अखण्ड ज्योति को लेकर यहां पहुंचे थे. अखण्ड ज्योति 30 सितंबर 2006 को यहां पहुंचा था. जिसके बाद से अभी तक यह लगातार मंदिर मे प्रकाशवान है. 

6/6

मंदिर के बाईं तरफ ग्रहों के दंडाधिकारी श्री शनि देव का मंदिर है. इस मंदिर में हर शनिवार भक्तों की भारी भीड़ लगती है. यहां भक्त अपने ग्रह में शनि की छाया से छुटकारा पाने के लिए पूजा करते हैं. और दीप का दान करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़