लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. एक नाम ऐसा ही है, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. बाद में इस एक्ट्रेस ने शादी तो की लेकिन ये ब्याह ज्यादा दिन टिक न सका और तलाक हो गया. चलिए मिलवाते हैं इस फेमस नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस से.
ये कोई और नहीं बल्कि कोंकणा सेन हैं. जो बॉलीवुड का मशहूर नाम हैं.उन्होंने दो बार नेशनल अवॉर्ड जीता है और करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. महज 4 साल की उम्र में बंगाली फिल्म के जरिए कैमरा फेस किया और फिर ये सिलसिला कभी नहीं थमा. अपनी एक्टिंग से ही कोंकणा सेन ने इंडस्ट्री में पहचान बनाई.
44 साल की कोंकणा सेन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बंगाली फिल्म इंदिरा (1993) से करियर की शुरुआत की थी. फिर बतौर एक्ट्रेस भी उन्होंने बंगाली फिल्म से ही डेब्यू किया. मगर 2005 वो समय था जब कोंकणा सेन हर तरफ छाई हुई थी. वजह थी मधुर भंडारकर की फिल्म पेज 3. जिसके बाद एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई. आगे चलकर उन्होंने ओमकारा, ट्राफिक सिग्नल, 7 खून माफ, एक थी डायन, तलवार से लेकर वेक अप सिड जैसी फिल्मों में काम किया.
कोंकणा सेन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 3 दिसंबर 1979 में हुआ. उनके पिता का नाम मुकुल शर्मा हैं जो कि साइंस राइटर और पत्रकार हैं. वहीं कोंकणा सेन की मां मशहूर एक्ट्रेस और डायरेक्टर अपर्णा सेन हैं. उनकी एक बहन भी हैं. कोंकणा सेन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
कोंकणा सेन को साल 2003 में 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' के लिए नेशनल अवॉर्ड का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था. फिर साल 2007 में भी उन्हें 'ओमकारा' के लिए भी नेशनल अवॉर्ड के बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया. सिर्फ नेशनल अवॉर्ड ही नहीं, वह कई इंटरनेशनल अवॉर्ड से भी नवाजी जा चुकी हैं.
कोंकणा सेन की लवलाइफ की बात करें तो साल 2007 में वह रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप में थीं. कपल ने 3 सितंबर 2010 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, सेन ने पहले बच्चे को 15 मार्च 2011 को जनम दिया. इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी थी कि एक्ट्रेस शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं. कोंकणा सेन और शौरी ने सितंबर 2015 में अलग होने का ऐलान किया था. फिर 13 अगस्त 2020 को दोनों का तलाक हो गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़