Abu Dhabi Hindu Mandir: अबुधाबी में भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. 27 सालों की कड़ी मेहनत के बाद बने इस मंदिर का 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 18 फरवरी 2024 से इस मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
यह मंदिर कुल 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, जिसमें साढ़े 13 एकड़ में मंदिर का हिस्सा बना है और बाकी साढ़े 13 एकड़ में पार्किंग एरिया बनाया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी में बने इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ ही एक नया इतिहास भी बनेगा. मुस्लिम देश यूएई में घंटों की आवाज और शंखनाद गूंजा करेगा.
यह मंदिर बीएपीएस संस्था के नेतृत्व में बनाया गया है और इसका नाम भी बीएपीएस हिंदू मंदिर रखा गया है. इस मंदिर की लागत 700 करोड़ रुपए आई है. बीएपीएस संस्थान अब तक दुनिया भर में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिर बना चुकी है.
इस मंदिर की वैसे तो कई खासियतें हैं. लेकिन विशेष बात यह भी है कि इस मंदिर को बनाने में उन्हीं पत्थरों का उपयोग हुआ है, जिनका उपयोग अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर को बनाने में हुआ है. यह मंदिर भी हजारों साल तक यूं ही शान से खड़ा रहेगा.
इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है. मंदिर के स्तंभों पर रामायण की कथाओं की नक्काशी की गई है. रामायण के विभिन्न प्रसंगों को नक्काशी के जरिए इतनी खूबसूरती से उकेरा गया है कि पूरी रामायण आंखों के सामने चलती नजर आती है.
यूएई के इस मंदिर की विशेषताओं की बात करें तो यह अरबी और हिंदू संस्कृति का प्रतीक है. इस मंदिर में 7 शिखर और 96 स्तंभ बनाए गए हैं. मंदिर के मध्य खंड में स्वामी नारायण का विग्रह प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा. साथ ही इस मंदिर में कल्प वृक्ष भी होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़