Advertisement
trendingPhotos1980581
photoDetails1hindi

आ गई कभी न बूढ़ी होने वाली खूबसूरत मॉडल! तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे- जन्नत की हूर

AI influencer Aitana Lopez: मॉडलिंग एजेंसी को मॉडल्स और इंफ्लूएंसर्स के काफी नखरे सहने पड़ते हैं. कभी-कभी तो इन नखरों के चक्कर में प्रोजेक्ट्स कैंसिल हो जाते हैं. लेकिन एक मॉडलिंग एजेंसी ने इसका तोड़ निकाल लिया है. बार्सिलोना की मॉडलिंग एजेंसी, जिसका नाम The Clueless है, उसने देश की पहली AI इंफ्लूएंसर को पेश किया है, जिसका नाम एटाना लोपेज (Aitana López) है. इसने इंडस्ट्री में गदर काटा हुआ है. इसकी उम्र 25 साल है और दिखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. AI होने के कारण यह कभी बूढ़ी भी नहीं होगी. यानी हमेशा ऐसी ही नजर आने वाली है. इंस्टाग्राम पर एटाना लोपेज (Aitana López) का पेज काफी एक्टिव है और लाखों में प्रोफाइल के फॉलोअर्स हो चुके हैं...

 

गुलाबी रंग के बाल

1/6
गुलाबी रंग के बाल

AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज की उम्र 25 साल है और गुलाबी रंग के बाल हैं, जिससे यह बाकी मॉडल्स से काफी अलग नजर आती है. इसको रुबेन क्रूज ने क्रिएट किया है. हर महीने यह 10,000 यूरो (9 लाख रुपये से ज्यादा) की कमाई कर रही है.

बनी इंस्टाग्राम क्वीन

2/6
बनी इंस्टाग्राम क्वीन

एटाना लोपेज (Aitana López) के इंस्टाग्राम पर लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रोफाइल पर अब तक 56 फोटोज से ज्यादा शेयर की जा चुकी हैं. यहां उनकी कई तरह की तस्वीरें देखीं जा सकती हैं.

Fanvue पर भी मौजूद

3/6
Fanvue पर भी मौजूद

AI इंफ्लूएंसर एटाना लोपेज Fanvue पर भी मौजूद हैं. बता दें, Fanvue सब्सक्रीप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म है, ठीक OnlyFans जैसा.

इंस्टाग्राम पर दिखी लाइफस्टाइल

4/6
इंस्टाग्राम पर दिखी लाइफस्टाइल

इंस्टाग्राम पर एटाना लोपेज (Aitana López) को स्वीमिंग पूल में, कॉकटेल पीते हुए और जिम करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों के जरिए उनकी लाइफस्टाइल को दिखाया गया है. 

वीडियो गेम खेलना पसंद

5/6
वीडियो गेम खेलना पसंद

ऑफिशियल वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल की मानें तो उनको वीडियो गेम खेलना पसंद है और फिटनेस फ्रीक हैं. 

हर महीने कमा रही 9 लाख रुपये

6/6
हर महीने कमा रही 9 लाख रुपये

यह डिजिटल इंफ्लूएंसर शानदार कमाई कर रहा है. प्रति विज्ञापन वो हजार यूरो से ज्यादा की कमाई करता है और प्रति महीने 9 लाख रुपये की कमाई करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़