Ambani Radhika Merchant pre-wedding Celebs Photos: गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं. जहां सेलेब्स का जाम लग चुका है. अक्षय कुमार, आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, सोनम कपूर, अनिल कपूर से लेकर करिश्मा कपूर समेत तमाम सितारे पहुंच गए हैं. चलिए आपको भी जामनगर पहुंचे इन सेलेब्स की फोटोज दिखाते हैं.
जामनगर सैफ अली खान का परिवार पहुंच चुका है. ये तस्वीर गुजरात से ही सामने आई है जहां उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. एक्टर के साथ उनकी पत्नी, बच्चे और साली साहिबा करिश्मा कपूर भी दिख रही हैं. चलिए गुजरात से सेलेब्स की और भी ढेर सारी फोटोज दिखाते हैं.
सैफ अली खान के कंधों पर जेह बैठे नजर आ रहे हैं. जेह करीना के छोटे लाडले हैं. वहीं साथ में इब्राहिम अली खान और सारा अली खान भी दिख रहे हैं. करीना कपूर के बगल में उनकी बहन करिश्मा कपूर हैं.
सबसे सिंपल लुक में श्रद्धा कपूर नजर आईं. नो मेकअप लुक को देख सब उनकी तारीफ करते दिखे. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और जींस कैरी की.
सुनील शेट्टी की फैमिली की भी तस्वीरें देख लीजिए. सुनील के साथ उनकी पत्नी मना शेट्टी हैं और उनका बेटा अहान शेट्टी. हालांकि इस तस्वीर में कमी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की खल रही है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों साथ में जामनगर भी पहुंचे हैं. 1 मार्च से ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो रहे हैं.
आदित्य रॉय कपूर की फोटोज भी सामने आई हैं. कुछ तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से भी देखने को मिली थीं जहां वह रियूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के साथ ही दिख रहे थे.
जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर अपने गर्लगैंग के साथ जामनगर पहुंची हैं. उनके साथ शनाया कपूर से लेकर अनन्या पांडे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. हालांकि जामनगर आकर उन्होंने सोलो पोज दिए.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर साथ साथ दिखे. दोनों ने साथ में पोज दिए और उनके साथ उनकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आए.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार वैसे तो बहुत ही कम शादी ब्याह या किसी पार्टी में जाते हैं. मगर जामनगर तो उनका काफिला भी देखने को मिला. उनके साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी दिखे.
सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल है. दोनों को तस्वीरों में देख सकते हैं. फोटो देख अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि सोनाली 49 की हो गयी हैं. आज भी वह पहले की तरह अट्रैक्टिव लगती हैं.
डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का अंदाज भी देख लीजिए. वह भी फैमिली के साथ अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचे हैं.
वैसे तो माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस शो में बतौर जज नजर आ रही हैं. कामकाज से फ्री होकर वह फैमिली के साथ अंबानी परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात आ गई हैं.
अनिल कपूर, सुनीता कपूर और सोनम कपूर भी साथ में नजर आए. सोनम का ये ब्लू आउटफिट काफी खूबसूरत है.
श्वेता नंदा बच्चन की बेटी नंदा नवेली भी स्पॉट हुईं. वैसे अगस्त्य नंदा भी नजर आए. अगस्त्य ने कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज द आर्चीज में नजर आए थे.
वरुण धवन जल्द ही पिता बनने वाले हैं. पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. वरुण पिता डेविड धवन, वाइफ व पूरी फैमिली के साथ जामनगर पहुंचे हैं.
अनन्या पांडे का भी कुछ नेचुरल लुक देखने को मिला. वह बिना मेकअप के नजर आईं. मालूम हो, 1 मार्च से 3 मार्च तक फंक्शन होने हैं. शुक्रवार को रिहाना परफॉर्म करने वाली हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़