Advertisement
trendingPhotos2557586
photoDetails1hindi

हाथ में सफेद गुलाब, चेहरे पर चमक... व्हाइट साड़ी में अप्सरा से कम नहीं दिख रही आलिया; एक-एक PHOTO पर अटकेगा दिल

Alia Bhatt White Saree Look: हाल ही में कपूर फैमिली ने राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न काफी धूमधाम के साथ मना रही है. इस दौरान रणबीर कपूर, नीतू, रिद्धिमा कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएं. सभी ने अपने अंदाज और लुक से सभी का खूब ध्यान खींचा. लेकिन उन सबसे अलग आलिया भट्ट रेड एंड ब्लू फ्लावर प्रिंट सफेद साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. हर किसी की नजरें बस उन पर ही अटकी रह गईं. क्या आपने देखा उनका ये खूबसूरत लुक. 

आलिया भट्टा का चांद सा लुक

1/5
आलिया भट्टा का चांद सा लुक

हाल ही में कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा में दशकों तक अपना शानदार योगदान देने वाले दिवंगत दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न काफी धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर कपूर फैमिली के लोगों के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड नजर आए, जिन्होंन अपने दमदार लुक से सभी का ध्यानी खींचा, लेकिन लाइमलाइट तो आलिया भट्ट ने अपने लुक से लूटी. 

सफेद साड़ी में आलिया ने लूटी लाइमलाइट

2/5
सफेद साड़ी में आलिया ने लूटी लाइमलाइट

इस दौरान आलिया सफेद साड़ी में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं, जिसकी ढेर सारी फोटो-वीडियो भी वायरल हो रही है. एक्ट्रेस रेड एंड ब्लू फ्लावर प्रिंट सफेद साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने अपने इस लुक की शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जिनमें वो हाथ में सफेद गुलाब पकड़े कैमरा की ओर पोज देती नजर आ रही हैं और फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हुए जा रहे हैं. 

साड़ी में बलखाती दिखीं आलिया भट्ट

3/5
साड़ी में बलखाती दिखीं आलिया भट्ट

फोटो में आलिया भट्ट सफेद रंग की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पर्ल नेकपीस के साथ स्टाइलिश बनाया है. इसके साथ ही वो लाइट मेकअप के साथ खुले बालों में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक ऐसा है कि कोई एक नजर उनको देख ले तो बस देखता ही रह जाए. आलिया अक्सर ही अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचती हैं, लेकिन ये अंदाज उनके फैंस को बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है. 

आलिया का 'मुड़ मुड़के ना देख...' कैप्शन

4/5
आलिया का 'मुड़ मुड़के ना देख...' कैप्शन

उनकी शेयर की गई फोटोज पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. उनकी इन तमाम खूबसूरत और प्यारी-प्यारी तस्वीरों पर कमेंट्स कर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. इन बेहतरीन तस्वीरों को साझा करते हुए आलिया ने एक शानदार सा कैप्शन भी डाला है, जिसनें उन्होंने लिखा, 'मुड़ मुड़के ना देख'. जो राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का ही एक गाना है. 

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

5/5
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनको आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'जिगरा' में वेदांग रैना के साथ देखा गया था. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन इस फिल्म में आलिया एक्शन मोड़ में नजर आई थीं. इसके अलावा आने वाले दिनों में आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा', संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर', 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'जी ले जरा' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़