Advertisement
trendingPhotos2265190
photoDetails1hindi

IPL Orange Cap Winners: कभी गेल.. कभी वॉर्नर, ऑरेंज कैप पर विदेशी प्लेयर्स का राज, अब लिस्ट में किंग कोहली की एंट्री

IPL Orange Cap Winners List: आईपीएल, एक ऐसी लीग जहां सिर्फ ट्रॉफी का कंपटीशन नहीं देखने को मिलता है बल्कि बल्लेबाजों गजब की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप अवॉर्ड से नवाजा जाता है. अभी तक इतिहास में ऑरेंज कैप अवॉर्ड पर विदेशी प्लेयर्स का जलवा देखने को मिला है. कई दिग्गज ऐसे हैं जिन्होंने 2-2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है. आईपीएल 2024 के बाद विदेशियों की इस लिस्ट में पहले भारतीय दिग्गज विराट कोहली एंट्री हो चुकी है. 

 

2008 और 2009

1/9
2008 और 2009

आईपीएल 2008 में शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उन्होंने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 616 रन ठोक दिए थे. वहीं, अगले सीजन 2009 में मैथ्यू हेडन ने अपना दम दिखाया. उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए 572 रन ठोक दिए थे. 

 

सचिन तेंदुलकर

2/9
सचिन तेंदुलकर

आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर थे. उन्होंने साल 2010 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. 

 

क्रिस गेल

3/9
क्रिस गेल

विस्फोटक क्रिस गेल उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम की. 2011 में गेल ने आरसीबी की तरफ से 608 रन बनाए और टॉप रन स्कोरर साबित हुए. उन्होंने 2012 में लगातार दूसरी बार ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया. उस दौरान गेल ने 733 रन ठोके थे. 

 

2013 और 2014

4/9
2013 और 2014

आईपीएल 2013 में माइकल हसी ने चेन्नई की तरफ से अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. 2014 में भारतीय ऑलराउंडर रॉबिन उथप्पा ने शानदार प्रदर्शन किया. उथप्पा ने केकेआर की तरफ से 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप का अवॉर्ड जीता था. 

 

डेविड वॉर्नर

5/9
डेविड वॉर्नर

आईपीएल में डेविड वॉर्नर इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है. वॉर्नर ने सबसे पहले 2015 में हैदराबाद के लिए 562 रन बनाए और ऑरेंज कैप जीती. इसके बाद वॉर्नर ने 2017 और 2019 में भी यही कारनामा दोहराया. 2017 में 641 और 2019 में 692 रन ठोके थे. 

 

विराट कोहली

6/9
विराट कोहली

दो बार ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब विराट कोहली की एंट्री हो गई है. कोहली यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2016 में कोहली पीक पर नजर आए. उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. आईपीएल 2024 में भी विराट ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. कोहली ने इस सीजन 1 शतक और 5 फिफ्टी के दम पर 15 मैच में 741 रन ठोके. भले आरसीबी एलिमिनेटर मैच में बाहर हो गई. लेकिन विराट के स्कोर के आस-पास भी कोई नजर नहीं आया. 

 

2018 और 2020

7/9
2018 और 2020

2018 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए केन विलियम्सन ने 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. वहीं, 2020 में केएल राहुल ऑरेंज कैप विजेता रहे. राहुल ने पंजाब की तरफ से रनों की बौछार कर दी थी. उन्होंने 670 रन बनाए थे. 

 

2021 और 2022

8/9
2021 और 2022

2021 में भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा देखने को मिला. गायकवाड़ ने सीएसके की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की और सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने. उन्होंने 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीती. 2022 में जॉस बटलर कमाल की फॉर्म में दिखे. उन्होंने राजस्थान की तरफ से शतकों की झड़ी लगाई और 863 रन बना दिए. इस सीजन ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा रहा. 

 

शुभमन गिल

9/9
शुभमन गिल

2022 में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से धूम मचाई. गिल ने 2022 में रनों का पहाड़ खड़ा कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. उन्होंने 890 रन ठोके थे. गिल के बल्ले से इस दौरान कुल 3 शतकीय पारियां देखने को मिली थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़