Advertisement
trendingPhotos2423395
photoDetails1hindi

RBI की छूट से करोड़ों कस्‍टमर को फायदा ही फायदा, आज से इस बैंक ने बढ़ा दी ब्‍याज दर

FD Interest Rate: आरबीआई (RBI) ने बैंकों से ड‍िपॉज‍िट बढ़ाने के ल‍िए जब से अपनी पॉल‍िसी खुद से तय करने के ल‍िए कहा है, तब से बैंकों के बीच ब्‍याज दर बढ़ाने के ल‍िए कंप्‍टीशन बढ़ गया है. रेपो रेट प‍िछले करीब डेढ़ साल से 6.50 प्रत‍िशत पर बना हुआ है. ऐसे में एक्‍स‍िस बैंक ने अपनी ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है. एक्‍स‍िस बैंक की तरफ से बढ़ाई गई ब्‍याज दरें 10 स‍ितंबर यानी आज से ही लागू हो गई हैं. अब बैंक की तरफ से 7.75% सालाना तक का एफडी इंटरेस्‍ट रेट ऑफर क‍िया जा रहा है.

1/6

एक्‍स‍िस बैंक की तरफ से बढ़ाई गई ब्‍याज दर तीन करोड़ तक की जमा इफेक्‍ट‍िव हैं. एक्‍स‍िस बैंक की वेबसाइट के अनुसार सामान्‍य नागर‍िकों के ल‍िए बैंक की ब्‍याज दर 7 द‍िन से 10 द‍िन तक के ल‍िए 3% से 7.25% तक हैं. इसके अलावा इसी अवध‍ि पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर 3.5% से लेकर 7.75% तक हैं. इससे पहले कुछ बैंकों ने स‍ितंबर में ही अपने एफडी रेट में बदलाव क‍िया है. आइए जानते हैं इन बैंकों की ब्‍याज दर के बारे में-

 

2/6

5 सितंबर, 2024 के अपडेट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा 7 दिन से 10 साल तक की एफडी के ल‍िए सामान्य नागरिकों को 4.25% से 7.30% तक का ब्‍याज दे रहा है. इसके अलावा सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए यह ब्‍याज दर 4.75% से लेकर 7.8% के बीच है. एफडी की यह ब्‍याज दर 3 करोड़ रुपये से कम की जमा पर मान्‍य हैं.

3/6

इंडसइंड बैंक सामान्य नागरिकों को 7 द‍िन से लेकर 10 साल तक की एफडी के ल‍िए 3.5% से 7.75% तक की ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है. सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए 4% से 8.25% के बीच की ब्‍याज दर ऑफर कर रहे हैं.

4/6

बैंक ऑफ इंडिया ने 1 सितंबर, 2024 से अपनी एफडी दर में बदलाव क‍िया है. इस बदलाव के बाद अब 7 दिन से 10 साल के बीच की एफडी पर 3% से 7.25% के बीच ब्याज दर म‍िलेगी. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए बैंक ऑफ इंडिया 3% से 7.75% की ब्‍याज दर ऑफर कर रहा है.

5/6

कर्नाटक बैंक ने 3 सितंबर, 2024 से अपनी एफडी दर में बदलाव किया है. बैंक की तरफ से आम लोगों को 3.5% से 7.5% के बीच ब्याज द‍िया जा रहा है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िये बैंक की ब्‍याज दर 3.75% से 8% के बीच है.

 

6/6

सिटी यूनियन बैंक ने 1 सितंबर, 2024 से 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया है. अब यह बैंक आम लोगों को 5% से 7.5% के बीच ब्याज दर देता है. सीन‍ियर स‍िटीजन को बैंक 5% से 8% के बीच ब्याज प्रदान कर रहा है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़