Advertisement
trendingPhotos1837559
photoDetails1hindi

Bank Holidays in September 2023: स‍ितंबर में 16 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, आज ही कर लें Bank से जुड़े कामों की प्‍लान‍िंग

Bank Holidays in September: अगर आपको अगले महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, र‍िजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से स‍ितंबर महीने के ल‍िए जारी हॉलीडे ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. इस ल‍िस्‍ट के ह‍िसाब से आप अपने काम की प्‍लान‍िंग कर सकते हैं.

1/6

आरबीआई की तरफ से जारी हॉलीडे ल‍िस्‍ट के अनुसार, देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार समेत 16 दिन बंद रहेंगे. आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक, प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक, विदेशी बैंक और सहकारी बैंक स्थानीय त्योहारों के साथ नेशनल हॉलीडे और रीजनल हॉलीडे पर भी बंद रहेंगे.

2/6

रीजनल हॉलीडे राज्‍य सरकारों की तरफ से तय क‍िया जाता है. देशभर के बैंक 6 और 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद जैसे राष्ट्रीय अवकाश के कारण बंद रहेंगे.

3/6

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे आख‍िरी समय में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए बैंक से जुड़े कामों को पहले ही प्‍लान कर लें. उसी के अनुसार पूरी योजना बनाएं. हालांक‍ि देशभर में इंटरनेट बैंकिंग सर्व‍िस और एटीएम सर्व‍िस पूरी द‍िन चालू रहेगी.

4/6

सितंबर महीने की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट यहां पर दी गई है. 3 सितंबर, 2023: रविवार 6 सितंबर 2023: श्री कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर, 2023: जन्माष्टमी (श्रावण संवत्-8) और श्री कृष्ण अष्टमी 9 सितंबर, 2023: दूसरा शनिवार 10 सितंबर 2023: दूसरा रविवार 17 सितंबर, 2023: रविवार

5/6

स‍ितंबर महीने की बाकी छुट्ट‍ियां यहां देखें. 18 सितंबर 2023: वरसिद्धि विनायक व्रत और विनायक चतुर्थी 19 सितंबर 2023: गणेश चतुर्थी 20 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई (ओडिशा). 22 सितंबर, 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस. 23 सितंबर, 2023: चौथा शनिवार और महाराजा हरि सिंह का जन्मदिन. 24 सितंबर 2023: रविवार 25 सितंबर 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती. 27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन). 28 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) या (बारहवीं मृत्यु) 29 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा और शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर)

6/6

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सभी सार्वजनिक अवकाश के अलावा बैंकों का प्रत्‍येक रविवार को अवकाश रहता है. इसके अलावा बैंक दूसरे और चौथे शन‍िवार को भी बंद रहते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़