Advertisement
trendingPhotos2500113
photoDetails1hindi

तीसरे दिन भूचाल मचा गई 'भूल भुलैया 3', तो 'सिंघम अगेन' ने कर दी नोटों की बारिश, जानें कौन निकला किससे आगे?

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again Box Office Collection Day 3: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्मों का दो दिन का कलेक्शन तगड़ा रहा है और अब तीसरे दिन के रिपोर्ट्स भी धमाकेदार है. इन दोनों फिल्मों ने महज 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है. चलिए आपको बताते हैं कि तीसरे दिन में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' कितना कलेक्शन जुटा पाईं.

तीसरे दिन रचा इतिहास

1/5
तीसरे दिन रचा इतिहास

महज तीन दिन में ही दोनों फिल्मों ने मिलाकर 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- 'दिवाली की दो सबसे बड़ी रिलीज 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन'. इन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा और रिमार्केबल ओपनिंग पहले वीकेंड में दी. दोनों का कलेक्शन कुल मिलाकर 200 करोड़ है.' 

 

'भूल भुलैया 3' तीसरे दिन का कलेक्शन

2/5
'भूल भुलैया 3' तीसरे दिन का कलेक्शन

sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने तीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसमें दूसरे दिन के कलेक्शन के मुताबिक 9.46% की गिरावट है. बाकी दोनों दिनों की बात करें तो पहले दिन का कलेक्शन 33.5 करोड़ और दूसरे दिन का कलेक्शन 37 करोड़ था. वहीं तीनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अब तक 106 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

'सिंघम अगेन' तीसरे दिन का हाल

3/5
'सिंघम अगेन' तीसरे दिन का हाल

वहीं 'सिंघम अगेन' की बात करें तो इस फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसमें दूसरे दिन के कलेक्शन के मुताबिक 15.88% की गिरावट है. बाकी दोनों दिनों की बात करें तो शुक्रवार को 43.5 करोड़, दूसरे दिन यानी शनिवार वो 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया. तीनों दिनों के कलेक्शन को मिलाकर ये फिल्म अब तक 121.75  का कलेक्शन कर चुकी है.

दोनों की कड़ी टक्कर

4/5
दोनों की कड़ी टक्कर

इन दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा रपहा है कि जल्द ही दोनों 200 करोड़ का कलेक्शन पार कर लेगीं. खास बात है कि दोनों फिल्मों का जॉनर अलग है. कार्तिक आर्यन की फिल्म हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है तो वहीं अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' फुल ऑन एक्शन वाली मूवी है.

बॉक्स ऑफिस पर भूचाल

5/5
बॉक्स ऑफिस पर भूचाल

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही फ्रेंचाइजी फिल्म है. ये दोनों एक साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी. जिसमें दोनों बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. हालांकि कलेक्शन को देखें तो ज्यादा अंतर दोनों के नहीं है. बस सिंघम अगेन 'भूल भुलैया 3' से कुछ कदम ही आगे है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़